The Cinematix Showभोजपुरीसोशल अड्डा

Akshara Singh MMS Video: अक्षरा सिंह का MMS वीडियो लीक होने के बाद अब रोते हुए Video Viral

Akshara Singh MMS Video: भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस OTT कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

दरअसल हाल ही में अक्षरा सिंह का इंटरनेट पर एक MMS वीडियो खूब वायरल हुआ जिसे अक्षरा सिंह का ही बता कर तेजी से शेयर किया गया है। इसी बीच अब अक्षरा सिंह ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अक्षरा सिंह का कहना है कि वह नहीं जानती कि ये हरकत किसने की है? लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता।

Akshara Singh MMS Video: अक्षरा ने इस MMS को चीप स्टंट बताया

अक्षरा ने इस MMS को चीप स्टंट बताया और फिर अक्षरा सिंह ने कहा कि ‘इस तरह की हरकत जिसने भी की है वो जान ले मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता। अब कोई कुछ भी बोले। मैंने तो यह MMS वीडियो अभी तक देखा भी नहीं है। मैं इसे वायरल करने वालों से पूछना चाहती हूं कि, क्या मैं इस वीडियो में नजर आ रही हूं? अक्षरा सिंह ने आगे कहा की मैं ऐसी चीप हरकतों से टूटने वाली नहीं हूं, और मैं बता दूँ की ना ही मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है।’

Akshara Singh MMS Video: फूट-फूटकर रोती नजर आईं अक्षरा

अब यूट्यूब पर अक्षरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अक्षरा अपने आंसू पोंछती नजर आई, वे इस वीडियो में यह कह रही हैं की ‘तंग करके रखा है। अब जो लोग मुझे पसंद करते हैं, वो तो पसंद करेंगे ही। चाहे अब मैं जहां पर भी जाऊं और जहां पर भी काम करूं।’

वायरल हुए वीडियो में Akshara Singh कहतीं है

वीडियो में अक्षरा आगे कहती हुई दिखीं की, आप किसी को ऐसे नहीं रोक सकते। आप अपना काम करिए। अगर आपका बहुत बड़ा नाम है भी । तो काम करके ही अपना नाम करिए। दर्शकों को जो नकली नाटक दिखाते हैं आप लोग। कुछ तो रियल बनिए, अब तो फेक मत बनिए।’

गौरतलब है कि यह वीडियो 2 साल पुराना है। पर इसे अब MMS कांड के बाद अक्षरा का रिएक्शन बता कर वायरल किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button