India News

Amul Milk Price Hike: 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए अमूल ने दूध के दाम

Amul Milk Price Hike: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेडने अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3...

Amul Milk Price Hike: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited) ने अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत बड़ा दी है.

पहले ही मदर डेयरी ने बढ़ा दिया था रेट: Amul Milk Price Hike

जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा कि अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन दूध की कीमतों में (GCMMF) ने सभी वेरिएंट में 3 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. “यह सुचना हम आपको देना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमत को 2 फरवरी, 2023 रात प्रेषण (फरवरी 3, 2023 सुबह), w.e.f. के तहत ऊपर की ओर परिवर्तित किया गया है.

बता दें, परिवर्तन के बाद, अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, 54 रुपये प्रति लीटर अमूल ताज़ा और अमूल 56 रुपये प्रति लीटर गाय का दूध और अमूल ए 2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर कर दी गयी है.

अक्टूबर में, GCMMF ने गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बड़ा दिया गया है.

61 रुपये प्रति लीटर अमूल गोल्ड की कीमत अब बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी गई, जबकि 32 रुपये प्रति लीटर 500 ML पैक की कीमत से बढ़ाकर 32 रुपये कर दी गई. 63 रुपये प्रति लीटर भैंस के दूध की कीमत इसे बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. आपको बता दें की मदर डेरी ने दूध की कीमत पहले ही बड़ा दी थी. अब आ गयी है अमूल की बरी तो अमूल की कीमतों में भी आपको बढ़ोत्तरी देखने को मिल गयी है. दूध की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button