Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री शादी के सवाल पर बोले- ‘बहुत जल्द होगी, अच्छे परिवार में होगी…
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयानों के लिए बहुत ही ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं...

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयानों के लिए बहुत ही ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. वो भारत को उनका मानना है कि हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे कई बार और इस पर खुलकर अपनी बात रख चुके हैं. वहीं कुछ समय से उनकी शादी को लेकर भी बहुत चर्चा चल रही है. अपनी शादी पर भी उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और शादी पर चर्चा की. स्पष्ट रूप से उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में मेरी शादी होगी.
बहुत जल्द होगी, अच्छे परिवार में होगी: Bageshwar Dham
आजतक से धीरेंद्र शास्त्री ने बात करते हुए कहा, ‘मेरी शादी को लेकर लोग बहुत चर्चा कर रहे हैं और चर्चा चलती रहती है और काफी पहले से चल रही है. इसमें कोई दोहराया नहीं है…चाय पर चर्चा भारत में जब हो सकती है तो हमारी शादी की चर्चा क्यों नहीं हो सकती. ये कोई बड़ी बात नहीं है… बहुत जल्दी शादी होगी, अच्छे खानदान में होगी और भगवान जाने कैसी लुगाई होगी.’
धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर फिर बोले
बागेश्वर बाबा ने कहा, ‘पूरी दुनिया ही हिंदू है. हालांकि, हमने किसी को धमकाया नहीं है और ना ही जबरदस्ती की है. हमने सिर्फ ये कहा कि सभी हिंदू हैं, अब जिसको मानना है वो बागेश्वर बाला जी और सभी संतों के सपोर्ट में है.वो विरोध में जिनको नहीं मानना है. जो हमारे विरोध में हैं, हमें उनको न तो हमें समझाना है और न ही धमकी देनी है.’
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम लोग अहिंसक हैं, राजनीति हमें नहीं करनी, और ना ही हमें नेता बनना है.धीरेंद्र शास्त्री कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) मिला है और उसी के तहत हम अपनी बात को रखना चाह रहे हैं और हिंदुओं को एक करना चाह रहे हैं.
‘उनका डर बरकरार रहेगा’: Bageshwar Dham
इस्लामिक धर्म गुरुओं को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सच सुनने का पराक्रम रखते हैं वो ही हमें सपोर्ट कर रहे हैं और जो हमें सपोर्ट नहीं कर रहा है वो उनका डर है और उनका डर हमेशा बरकरार रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री इंटरव्यू में अपने लक्ष्य के बारे में भी बात की. अपना जीवन शास्त्री ने कहा कि वो किसी लक्ष्य पर केंद्रित करके नहीं जीते. उन्होंने कहा कि, ‘और ना ही हमारे कोई सपने हैं. न ही कोई कथाकर बनने का सपना है. हमारा सपना सनातन है.’
धीरेंद्र शास्त्री धर्मांतरण के मुद्दे पर क्या बोले ?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत ही ऐसी परिस्थितियां हैं, सीधे-साधे लोगों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘…हालांकि, घर वापसी पर मैं कहना चाहता हूं सब हिंदू हैं और सब सनातनी हैं. अगर कोई अपने आप से आना चाहता है तो हम मना नहीं करते. सुबह का भूला शाम को घर जाए तो उसे भूला नहीं कहते.’
वहीं, हिंदू बोलने से जो लोग खुद मना कर रहे हैं, उस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अगर कोई बेटा अपने बाप को बाप ना बोलना चाहे तो उसमें बाप की क्या गलती है, ये बेटे की गलती है. सनातन की गलती नहीं है, उनकी गलती है जो भूल गए हैं.’