Bageshwar Dham: बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं, मदिंर का इतिहास क्या है?
Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल खूब चर्चाओं में हैं. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को...

Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल खूब चर्चाओं में हैं. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आजकल काफी तरह तरह कि अफवाहें चल रही हैं.
पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कथा बीच मे छोड़कर भागने का आरोप: Bageshwar Dham
- नागपुर में कथा बीच मे छोड़कर भागने का आरोप पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहा है.
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी विरोधी लोगों को खूब ताल ठोकर जवाब दे रहे हैं.
- अभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टार्ट हो गई है.
- और वहां पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी रामकथा में मगन हैं और लोगों के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
- आपको दें कि सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के छोटे-छोटे वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं.
- वायरल हो रहे वीडियोस में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विरोधियों को जवाब दिया है.
- और वहीं नेताओं में तो बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने के लिए होड़ भी लगी हुई है.
- धीरेंद्र शास्त्री जी का दावा करते है कि बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की सभी दुःख और मनोकामनाएं बागेश्वर धाम सरकार द्वारा पूरी हो जाती हैं.
और काफी लोगों कि मनोकामनाएं बागेश्वर धाम सरकार ने पूरी भी कि हैं ये बाबा का दावा है.
अभी के विवाद में जो हुआ: Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम सरकार कि हिस्ट्री जानने से पहले आपको बता दें कि उनसे जुड़ा हुआ अभी जल्दी का विवाद क्या है. दरअसल, बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नागपुर से कथा छोड़कर भागने का आरोप लगा है.
इसके बाद बाबा ने विरोधियों को पलटवार करते हुए जवाब दिया कि,”हाथी चले बाजार, कुत्ते भोंके हजार. जवाब देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार को चुनौती देने वालों को यह कहावत कही है. नागपुर में रामकथा कर बागेश्वरधाम लौटे धीरेंद्र शास्त्री ने आगे बोला ” हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी बाबा हैं, न हम कोई गुरू हैं. हम तो अपने बगेश्वरधाम सरकार बालाजी के सेवक हैं.”
कई बार पहले भी सुर्खियों में आ चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
दरसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि चमत्कार का दावा करके कानून का उल्लंघन किया है बाबा ने. खबरों मुताबिक 11 जनवरी को यह कथा ख़त्म हो गई, जबकि इसकी लास्ट डेट 13 जनवरी थी. इसकी वजह नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति का ये चैलेंज बताया जा रहा है. वैसे इसके पहले भी कई बार बाबा अपने बयानों के लेकर सुर्ख़ियों में रहे है .
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम सरकार एक तीर्थ के नाम से जाना जाता है. “बाला जी” को समर्पित बागेश्वर धाम भगवान का मंदिर है. बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए इस प्रसिद्ध मंदिर में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में लोग आते हैं.
क्या है बागेश्वर धाम का इतिहास
- इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर सालों पुराना है. इस मंदिर का रेनोवेशन 1986 में कराया गया था.
- इसके बाद 1987 में वहां पर एक संत का आये थे, उनको बब्बा जी सेतु लाल जी महाराज के नाम से जाना जाता था.
- इनका दूसरा नाम इन्हे भगवान दास जी महाराज के नाम से भी जाना जाता था.
- 1989 में इसके बाद बाबा जी द्वारा बागेश्वर धाम में एक बहुत विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया.
- 2012 में बागेश्वर धाम की सिद्ध पीठ पर भक्तों की परेशानियों के निवारण के लिए दरबार का शुभारंभ किया गया था.
- तभी से प्रकार धीरे-धीरे बागेश्वर धाम के भक्तगणों कि संख्या बढ़ने लगी.
- बागेश्वर धाम सरकार में लोगों की परेशानियों का निवारण किया जाने लगा.
- और लोग आज भी बागेश्वर धाम सरकार पर विश्वास करते हैं और लोगों कि पूरी श्रद्धा है बालाजी महाराज के ऊपर.