BBC Documentary Screening In DU: DU में भी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग! यूनिवर्सिटी से नहीं ली परमीशन
BBC Documentary Screening In DU: BBC की विवादग्रस्त डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया द मोदी क्वेश्चन' को लेकर दिन प्रतिदिन हंगामा बढ़ता ही जा रहा है...

BBC Documentary Screening In DU: BBC की विवादग्रस्त डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर दिन प्रतिदिन हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. इसकी स्क्रीनिंग में पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी की गई, फिर JNU और जामिया में स्क्रीनिंग को लेकर के बहुत बवाल हुआ था और अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने का भी एलान किया है. और आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी अब इसको लेकर हलचल मचने की उम्मीद्द है.
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया
(NSUI) नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया कांग्रेस की छात्र शाखा (Student Wing), भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों (Student Organizations) ने नॉर्थ कैंपस में कला संकाय (Art Department) के बाहर शुक्रवार शाम 4 और 5 बजे “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग का मांग की है. DU प्रशासन ने कहा है कि स्क्रीनिंग को रोकने के लिए जागरूक उपाय किए हैं.
नहीं ली गई डॉक्यूमेंट्री के लिए इजाजत: BBC Documentary Screening In DU
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन (Delhi University Administration) के आधिकारिक बयान के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री को केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन ने कहा, डॉक्यूमेंट्री के लिए यहाँ से कोई भी अनुमति नहीं ली गई है. इसकी अनुमति कैंपस में नहीं होगी. प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई हैं, ताकि अशांति ना हो. और अगर कैंपस के बाहर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होती है तो वो पुलिस की खुद की उत्तरदायित्व है.
लिंक को सरकार ने ब्लॉक करवा दिया है
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही BBC की डॉक्यूमेंट्री के लिंक को पहले इंटरनेट पर ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है. विदेश मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा कि इसमें अपक्षपात का अभाव है और एक औपनिवेशिक मानसिकता को दिखा रहा है. हालांकि, विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने सेंसरशिप के रूप में डॉक्यूमेंट्री तक पहुंच को ब्लॉक करने के सरकार के कदम की समीक्षा की है.
जामिया JNU और में हुआ बवाल: BBC Documentary Screening In DU
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) और जामिया में भी विवादग्रस्त डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल हो गया था. प्रशासन ने JNU में जब छात्र संघ स्क्रीनिंग करने जा रहे थे तब बिजली और इंटरनेट ही काट दिए थे. इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया. स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके ऊपर एबीवीपी ने भी पत्तेरबाजी की.
जामिया में भी SFI ने स्क्रीनिंग का एलान किया. इसके बाद उनके 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद स्टूडेंट्स संगठन ने प्रतिरोध प्रदर्शन किया. वहीं अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शुक्रवार को क्लास नहीं लगाने का नोटिस जारी किया. हालांकि, प्रशासन ने कहा कि इसका विरोध प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है.