India NewsInternational
Cough Syrup Death: उज्बेकिस्तान में इंडियन कफ सिरप से 18 बच्चो की मौत का दावा
Cough Syrup Death: अब उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप (Uzbekistan Cough Syrup Death) से बच्चों की मौत का बड़ा दावा सामने आ रहा है...

Cough Syrup Death: कफ सिरफ से गांबिया में बच्चों की मौतों के बाद अब उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप (Uzbekistan Cough Syrup Death) से बच्चों की मौत का बड़ा दावा सामने आ रहा है. दरअसल उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप (Indian Cough Syrup) से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है.
- कहा जा रहा है कि कफ सिरफ का सेवन करने से 18 बच्चों की मौत हो गई हैं.
- इस दावे के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर है.
- केंद्र सरकार ने इन सवालों के लिए हताहत होने वाले बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
- कफ सिरफ कंपनी कथित तौर पर नोएडा की बताई जा रही है.
उज्बेकिस्तान ने क्या दावा किया हैं पहले ये जानते हैं
- दावा करते हुए उज्बेकिस्तान ने कहा कि सिरप बनाने वाली कंपनी का नाम Marion Biotech है.
- ये कंपनी 2012 में उज्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड हुई थी.
- वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय (Uzbekistan Health Ministry) ने दिए बयान में कहा कि मरने वाले बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक की ओर से निर्मित डॉक-1 मैक्स सिरप (maxtra syrup,
ethylene glycol,
marion biotech owner,) लिया था. - उनके हिसाब से जांच में ये पाया गया कि इस दवा को अस्पताल में भर्ती होने से पहले मृत बच्चों ने 2-7 दिनों के लिए दिन में 3-4 बार लिया था.
आपको बता दें कि इससे पहले गांबिया में भी भारतीय कफ सिरफ को कटघरे में रखा गया था. - फिलहाल सरकार ने बच्चों की मौत को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
- साथ ही सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने यूपी ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से भी संपर्क किया है.
- ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके.