दिल्ली
Delhi Girl Dragged Case: एक्सीडेंट या हत्या? जानें कंझावला कांड का पूरा मामला
Delhi Girl Dragged Case: देश को दिल्ली (Delhi News) के कंझावला कांड (Kanjhawala Girl Accident) ने झकझोर कर रख दिया है. पुलिस...

Delhi Girl Dragged Case: देश को दिल्ली (Delhi News) के कंझावला कांड (Kanjhawala Girl Accident) ने झकझोर कर रख दिया है. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों की कंझावला कांड (Delhi hit & run) पर कहानियों में बहुत अंतर है. जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को रोड एक्सीडेंट बता रही है वहीं पीड़िता की मां और लोगों को इसमें रेप कर हत्या की आशंका नजर आ रही है. फिलहाल इस केस में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- तीन दिन की पुलिस रिमांड में आरोपियों को भेज दिया गया है.
- पुलिस ने कोर्ट में 5 दिन की रिमांड मांगी थी.
- लेकिन पुलिस को 3 दिन की रिमांड मिली है.
- ऐसे में इन आरोपियों से अब पुलिस पूछताछ करके कई चीज़े पता करने की कोशिश करेगी.
जानें क्या है पूरा मामला?: Delhi Girl Dragged Case
- 31 दिसंबर और 01 जनवरी यानी न्यू ईयर की रात की ये घटना बताई जा रही है.
- उस वक्त दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की एक लड़की के साथ जो हुआ उसने देश को झकझोर कर रख दिया है.
- दरअसल उस रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली.
- जिसके अनुसार कंझावला इलाके में एक लड़की की न्यूड डेडबॉडी पड़ी मिली.
- एक भी कपड़ा डेडबॉडी पर नहीं था और तो और उसके दोनों पैर भी नहीं थे.
- उसके पास में एक टूटी फूटी हालत में स्कूटी भी बरामद हुई.

पुलिस क्या कह रही हैं: Kanjhawala Girl Accident
- पुलिस ने इसे महज रोड एक्सीडेंट बताया है.
- पुलिस के मुताबिक 5 लड़के नशे की हालत में कार से कहीं जा रहे थे.
- 20 साल की लड़की की स्कूटी को कार सवार युवको ने टक्कर मार दी थी.
- ये एक्सीडेंट होने के बाद लड़के वहां से भाग गए.
- मगर पीड़ित युवती स्कूटी सहित कार में ही फंस गई थी.
- नशे में लड़की को आरोपियों ने सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच कार से लगभग 7 से 8 किलोमीटर तक घसीटा था.
- इस वजह से लड़की की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों ने जताई रेप की आशंका: Delhi hit & run
- मृतक युवती के मामा का कहना है कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं.
- ये केस 2012 में हुए निर्भया से मिलता-जुलता है.
- आगे उन्होंने कहा कि स्कूटी कहीं मिली है और बॉडी किसी दूसरी जगह से बरामद की गई है.
- इतनी बड़ी घटना सड़क हुई और पुलिस को पता तक नहीं चल पाया. आसपास पुलिस कहीं नहीं थी.