
Delhi Girl Dragged Case: नए साल के जश्न के बीच, दिल्ली में खौफनाक वारदात, या यूं कहे की साल की शुरुवात ही खौफनाक वारदात के साथ हुई हैं. जब हम और आप न्यू ईयर की रात जश्न मना रहे थे तब एक लड़की (Kanjhawala Girl Murder Case) कार के नीचे फंस गई, कार सवार युवकों ने गाड़ी ही नहीं रोकी और लड़की 7-8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई, वो चीखती रही- चिल्लाती रही मगर युवको को पता ही नहीं चला की उनकी कार के नीचे लड़की फंस गई हैं.
कंझावला कांड का मिला CCTV फुटेज: Delhi Girl Dragged Case
- मामला दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) का हैं.
- बेकाबू कार जिसमे कुछ लड़के नशे की हालत में थे उन्होंने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी.
- एक्सीडेंट होने के बाद युवती गाड़ी के पहियों में फंस गई, जिससे वह दूर तक घिसटती चली गई.
- इसमें उसकी मौत हो गई.
- दरअसल दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 4 बजे कंझावला मुख्य मार्ग पर नग्न अवस्था में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी.
- मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला का शरीर बिना कपड़ों के था.
- हर जगह शरीर में घसीटने के निशान थे.
- पुलिस ने जब कार की तलाश शुरू की तो कार सुल्तानपुरी में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई.
- कार सवार पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- पीड़िता की मां ने आरोपी युवको पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.
- फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
- अगर ऐसा पाया जाता है तो एफआईआर में इसे भी शामिल किया जाएगा.
जोमैटो के डिलीवरी बॉय से पूछताछ: Kanjhawala Girl Murder Case
इस मामले का चश्मदीद विकास जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है.
31 दिसंबर की रात को विकास खाना डिलीवर करने गया था.
उसी उसने कंझावला इलाके में बलेनो कार को देखा था.
विकास ने ही पुलिस को बताया था कि कार के पहिये में महिला का शव लटका हुआ है.
वहीं अब पुलिस ने 2 जनवरी यानी आज की सुबह से विकास को थाने में बुलाया है और मामले में पूछताछ कर रहीं है.