Delhi Kanjhawala Accident: अंजलि ने नहीं पी थी शराब- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala) में अब एक एहम बात सामने आ रही है. मृतका अंजलि के परिवार वालों ने बड़ा...

Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala) में अब एक एहम बात सामने आ रही है. मृतका अंजलि के परिवार वालों ने बड़ा दावा किया है. अंजलि के घरवालों का कहना है कि उसका ब्रेन नहीं मिला है, उसकी हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए परिजनों ने कहा कि अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी.
बुधवार यानी 4 जनवरी को मीडिया के सामने आकर अंजलि के परिजनों ने इस मामले में बड़ा दावा किया. परिजनों के अनुसार अंजलि की हत्या साजिश के तहत की गई है. अंजलि को जानबूझकर घसीटकर मारा गया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए परिजनों ने कहा कि उसके बॉडी पर चोटों के लगभग 40 निशान मिले हैं.
Read Also-Kanjhawala Accident: अंजलि को कार में फंसा देखकर क्यों भागी निधि? देखें video
सहेली के आरोपों को बताया गलत: Delhi Kanjhawala Accident
- अंजलि की दोस्त निधि के सभी आरोपों को परिजनों ने गलत बताया हैं.
- दरअसल निधि ने अंजलि के नशे में होने की बात कही गई थी.
- परिजनों का कहना है कि निधि के सभी आरोप गलत हैं उसने शराब नहीं पी रखी थी.
- आगे उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि का ब्रेन गायब है.
क्या कहा अंजलि की दोस्त निधि ने: Kanjhawala Accident
इस हादसे की चश्मदीद गवाह निधि के मुताबिक अंजलि बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी.
निधि ने उसे कहा भी था कि मुझे स्कूटी चलाने दे.
मगर अंजलि ने निधि को स्कूटी चलाने नहीं दी.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी.
निधि ने बताया कि जब हमारी कार से टक्कर हुई, तो मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई.
अंजलि उसके बाद गाड़ी के नीचे अटक गई.
वो गाड़ी अंजलि को घसीटते हुए ले गई.
निधींने कहा कि मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और ये बात किसी को नहीं बताई.