दिल्ली
Delhi Kanjhawala Accident: दोनों लड़कियों में OYO से निकलने से पहले हुआ झगड़ा, Video वायरल
Delhi Kanjhawala Accident: सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि स्कूटी पर एक नहीं बल्कि दो लड़कियां सवार थीं. वो दोनों एक होटल में बर्थडे पार्टी...

Delhi Kanjhawala Accident: जहां एक तरफ दिल्ली के कंझावला कांड ने देश को झकझोर कर रख दिया हैं वही इस घटना को लेकर लोगो में जबरदस्त आक्रोश है. रविवार रात हुई इस घटना की गुत्थी इस तरह उलझती जा रही है कि पुलिस भी सवालों के घेरे में है तो इसकी गूंज गृह मंत्रालय तक पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Girl Accident Viral Video) ने इस मामले में एक और बड़ा और एहम खुलासा किया हैं.
Delhi Girl Dragged Case: एक्सीडेंट या हत्या? जानें कंझावला कांड का पूरा मामला
OYO से निकलने से पहले हुआ झगड़ा: Delhi Kanjhawala Accident
- दरअसल सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि स्कूटी पर एक नहीं बल्कि दो लड़कियां सवार थीं.
- वो दोनों एक होटल में बर्थडे पार्टी से लौट रहीं थी की तभी बलेनो कार ने टक्कर मारी.
- जिस होटल में पार्टी थी वहां के मैनेजर ने कई खुलासे किए हैं.
- मैनेजर अमित के मुताबिक दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास होटल आई थीं.
- रात 1.15 बजे के आसपास दोनों होटल से निकलीं.
- उनसे होटल में कुछ दोस्त भी मिलने आए थे.
- कमरे में काफी लड़ाई हो रही थी जिसके बाद होटल स्टाफ ने उन्हें बाहर कर दिया.
- होटल से निकल कर नीचे आने के बाद भी दोनों लड़कियां लड़ती रहीं.
- जब आस-पड़ोस वालों ने रोका टोका तो वे स्कूटी पर बैठकर वहां से निकल गईं.
- होटल स्टाफ का ये भी कहना है कि उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी.
- दोनों लड़-झगड़ कर होटल से गयी थी.
स्कूटी पर थी दो लड़कियां सवार: Delhi Girl Accident Viral Video
- दिल्ली पुलिस को 6 से 7 CCTV फुटेज मिले हैं.
- स्कूटी पर दोनों लड़कियां और बलेनो कार अलग-अलग फुटेज में नजर आ रही है.
- पुलिस ने दवा किया है कि हादसे के वक्त यह लड़की मृतका के साथ ही थी.
- भयानक एक्सीडेंट के बाद वह घटनास्थल से भाग गई हालाँकि उसे भी कई चोट आयी थी.
- मगर स्कूटी चला रही लड़की का पैर कार में फंस गया और वह कई किलोमीटर तक घिसटती रही या फिर यूँ कहे कि उसे घसीटा गया.
जहाँ कल तक ये सवाल उठ रहा था कि लड़की की रेप कर हत्या हुई हैं या फिर एक्सीडेंट वही आज इन खुलासो के बाद इस केस में नया मोड़ आ गया. दिल्ली पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई हैं.