Delhi Kanjhawala Case: गांजा सप्लाई करती थी निधि, 3 साल पहले हुई गिरफ्तार
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में रोज़ बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. जब से ये खुलासा हुआ है कि अंजलि (Anjali) स्कूटी...

Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में रोज़ बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. जब से ये खुलासा हुआ है कि अंजलि (Anjali) स्कूटी पर अकेली नहीं थी. उसके साथ स्कूटी पर दोस्त निधि (Nidhi) भी थी तब से इस केस ने नया मोड़ ले लिया हैं. अब निधि सवालो के घेरे में है और उसके अतीत से जुड़ी कई बातें निकलकर सामने आई है. पता चला है कि हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त निधि गांजे की सप्लाई करती थी. 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत निधि को गिरफ्तार किया गया था. उससे 10 किलो गांजा इस दौरान बरामद हुआ था. उसे 50 हजार के मुचलके पर 15 दिसंबर 2020 को जमानत मिली थी. इस दौरान उसे 9 दिन जेल में बिताने पड़े.
गांजा सप्लाई करती थी निधि: Delhi Kanjhawala Case
- 6 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट स्टेशन पर निधि को गिरफ्तार किया गया था.
- उस समय निधि तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी.
- बता दें कि निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है.
- अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयान उसकी हरकतों से मेल नहीं खा रहें.
- अब अहम सवाल ये हैं कि क्यों पुलिस निधि को लेकर इन बातों के खुलासे नहीं कर रही हैं?

दीपक नाम के लड़के ने मंगाया था गांजा: Kanjhawala Case
इस मामले पर निधि की मां ने बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है .
उनका कहना है कि वह इतनी पढ़ी लिखी नहीं हैं.
निधि ने ही उन्हें इस बारे में थोड़ी जानकारी दी थी.
निधि ने अपनी मां को बतया था कि दिल्ली के दीपक नाम के एक लड़के ने गांजा मंगवाया था.
CCTV फुटेज में नजर आया था लड़का: Kanjhawala Case Full Story
कंझावला केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज और मिले हैं.
फुटेज हादसे की रात यानी 31 दिसंबर के हैं.
CCTV फुटेज में अंजलि और उसकी सहेली निधि दोनों नजर आ रही हैं.
लेकिन चौकाने वाली बात ये हैं कि दोनों के साथ में एक लड़का भी दिख रहा था.
इसमें अंजलि, निधि और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है.