Delhi Mayor Election LIVE: बैठक शुरु MCD मेयर चुनाव के लिए, सत्या शर्मा पहुंचीं
Delhi Mayor Election LIVE: दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर पद को लेकर सोमवार को वोटिंग हो सकती है...

Delhi Mayor Election LIVE: दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर पद को लेकर सोमवार को वोटिंग हो सकती है. हालांकि इससे पहले छह और 24 जनवरी को चुनाव नहीं हो सका था.
महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं- सत्या शर्मा: Delhi Mayor Election LIVE
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए साथ-साथ चुनाव होंगे
MCD सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
MCD सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित हो गई है.
मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक शुरू
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक शुरू हो गई है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन की बैठक में पहुंचीं. एमसीडी सदन में दोनों पार्टियों के वोटर (पार्षद, विधायक, सांसद) मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी के पार्षद और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा सदन में पंहुचे . वहीं आप के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और ND गुप्ता भी सदन में पंहुचे.
आम आदमी पार्टी के लगभग सभी पार्षद पहुंचे: Delhi Mayor Election LIVE
दिल्ली नगर निगम के सदन के शुरू होने का समय 11 बजे का था, लेकिन अभी तक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी पार्षद पहुंच चुके हैं.बीजेपी के पार्षद भी सदन में पंहुचना शुरू हो गये है.
अतिशी ने कहा कि नॉमिनेट सदस्य अंदर जा सकते हैं लेकिन…
अतिशी ने कहा कि नॉमिनेट सदस्य अंदर जा सकते हैं लेकिन एल्डरमैन का वोट डालने का अधिकार नहीं है. बीजेपी से कॉन्टैक्ट करने की बात पर अतिशी ने कहा कि बहुत हास्यास्पद हैं बीजेपी के ऐसे आरोप, हम बिलकुल अपना मेयर बना रहे हैं. 151 का नंबर हमारे पास है , पिछली बार भी समय पार्षद आठ बजे तक बैठे रहे थे सदन में.
Delhi Mayor Election LIVE: BJP अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई…
आतिशी का आरोप है कि BJP की पीठासीन अधिकारी बार बार चुनाव टाल रहीं हैं क्योंकि BJP अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई. AAP का आरोप है कि BJP हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने देगी.
AAP ने BJP पर दिल्ली नगर निगम में ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया
आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने BJP पर चोर दरवाजे से अलग अलग राज्यों में ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार बनाने का आरोप लगाया. AAP ने BJP पर दिल्ली नगर निगम में ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया.
एमसीडी सदन में हंगामा होने की आशंका
मनोनीत पार्षदों के वोटिंग राइट्स को लेकर सोमवार को भी एमसीडी सदन में हंगामा होने की आशंका है. गौरतलब है कि इससे पहले 6 और 24 जनवरी को हुई एमसीडी की बैठक में हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो पाया था. 24 जनवरी को सभी पार्षदों ने शपथ ले ली थी. लेकिन उसके बाद एमसीडी सदन में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो गया था.
मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट नहीं देने की अपील
दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में सोमवार को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. रविवार को आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने प्रोटेम स्पीकर सत्य शर्मा को पत्र लिखकर, मनोनीत पार्षदों को
वोटिंग राइट नहीं देने की अपील भी की: Delhi Mayor Election LIVE
दिल्ली की जनता की चुनी हुई पार्टी को रहने दीजिए- AAP AAP ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन लोटस के लिए जानी मानी पार्टी है. जिस पार्टी ने पार्षदों को तोड़ने की कोशिश की है, आज वो ही पार्टी झूठे आरोप लगाने का काम कर रही है. मैं भारतीय जनता पार्टी को अपील करती हूं कि दिल्ली की जनता की चुनी हुई पार्टी को रहने दीजिए.
आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने कहा कि बीजेपी जब चुनाव हार जाती है, तो पिछे से चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश करती है. हर जगह कई राज्यों में भी किया है. यहीं कोशिश पिछले दो महिनों से दिल्ली में करने कोशिश कर रही है
नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए
दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे. इसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से 134 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन अब तक मेयर नहीं चुना जा सका है. एमसीडी सदन में 6 और 24 जनवरी को हुई बैठकों में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो जाने की वजह से अभी तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया है.
Delhi Mayor Election LIVE: मेयर के चुनाव से पहले बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाए
दिल्ली में एमसीडी के मेयर के चुनाव से पहले बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाए. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का बानगी दिखाएंगे. AAP छटपटाहट में है उसका विवरण दिखाएंगे. हमारे आज 10 पार्षद बताएंगे कि AAP के बड़े नेता इन्हें किस तरह के प्रलोभन देकर गए हैं. AAP को नगर निगम में अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. उन्हें सिर्फ सत्ता हासिल करने पर लक्ष्य है.