Dhirendra Shastri: कांग्रेस नेताओं की बागेश्वर धाम बाबा को चुनौती, चमत्कारी शक्तियां हैं तो साबित करें धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों कुछ टाइम से विवादों में आ गए हैं या यूँ कहे की वो लोगों की...

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों कुछ टाइम से विवादों में आ गए हैं या यूँ कहे की वो लोगों की नज़रों में और भी ज्यादा आना चाहते थे. अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर आरोप लगा है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई हुई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने अब धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती भी दी है. MP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को
अपनी शक्तियों को सिद्ध करना होगा: Dhirendra Shastri
डॉ. गोविंद सिंह ने निशाना बनाते हुए कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगे तो वो अपना कथा के समापन से दो दिन पहले ही क्यों अपना बोरिया बिस्तर लेकर क्यों भागे, अगर बागेश्वर सरकार के पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें सिद्ध करें. उन्होंने कहा, “सनातन धर्म पर तो विश्वास करते हैं, लेकिन पाखंड और ढोंग पर उनका विश्वास नहीं है. भारत देश में हिंदु बड़ी संख्या में है. वे भी पाखंड और ढोंग को ठीक नहीं मानते.”
अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो जवाब दें
नेता प्रतिपक्ष का आगे कहना है कि, जब बागेश्वर धाम बाबा को नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने शक्तियां सिद्ध करने की चुनौती दी तो धीरेंद्र शास्त्री वहां से क्यों भाग गए? अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो जवाब दें और साबित करके दिखाएँ. निष्कपटता के आधार पर जवाब दें. तांत्रिक जैसी रिवाज को क्यों फैला कर रखा है, उसे सिद्ध करें.
कैबिनेट मंत्री ने भी दी बागेश्वर धाम बाबा को चुनौती
छत्तीसगढ़ में भी नागपुर, मध्य प्रदेश के बाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती मिली है. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि बाबा मेरे साथ बस्तर को चलें. अगर कल-परसों में कन्वर्शन हो रहा है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर नहीं हो रहा है तो बागेश्वर धाम के बाबा पंडिताई छोड़ें. यही मेरा कहना है इस पर जरूर अम्ल करे बाबा.
बागेश्वर धाम बाबा ने उठाया था धर्मांतरण का मुद्दा: Congress On Dhirendra Shastri
आपको बता दें कि दरअसल, 18 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था. बागेश्वर धाम बाबा ने कहा कि जहां-जहां धर्मांतरण होगा वहां मेरी कथा होगी और में वहां कथा सुनाने जाता रहूंगा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि उन्होंने धर्मांतरण रोकने की प्रतिज्ञा की है. और शास्त्री जी इसको पूरा करने का पूरा प्रयाश करेंगे.