Earthquake In Turkiye: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 757 लोगों की मौत, हजारों घायल
Earthquake In Turkiye: मिडिल ईस्ट और तुर्किए में सोमवार सुबह (6 फरवरी) दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. तबाही का मंजर चारों...

Earthquake In Turkiye: मिडिल ईस्ट और तुर्किए में सोमवार सुबह (6 फरवरी) दो शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए. तबाही का मंजर चारों तरफ देखा जा रहा है. आंकड़ा मौत का लगातार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.
757 लोगों की मौत, हजारों घायल
अब तक कुल 757 लोगों की मौत तुर्किए और सीरिया में हो गयी है. इनमें सीरिया में 237 और तुर्किए में 520 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 3 हजार से ज्यादा लोग घायल बह हो गए हैं. जो लोग इस भूकंप में मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग माल्टा और सेनलुइर्फ़ा के शामिल हैं. तुर्किए के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला बिल्डिंग गिर गई. बचाव कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है.
सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप का पहला झटका वहां के समयानुसार और फिर कुछ मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्किए में महसूस किया गया. रिएक्टर स्केल पर 7.8 तुर्किए में आए इस भूंकप की तीव्रता मापी गई. दक्षिणी तुर्किए में ये भूकंप आया है. यहां कई बिल्डिंग ढह गए हैं. सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए लोगों से कहा गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की भूकंप के बाद तुर्किए ने की है. हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में कई बिल्डिंग गिर गईं हैं.
10 शहरों में बहुत भारी नुकसान: Earthquake In Turkiye
बीएनओ न्यूज के अनुसार सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है. 237 लोगों की मौत यहां अब तक हो गई है और सैकड़ों लोगों को घायल बताया जा रहा है. सुलेमान शोयलू तुर्किए के गृह मंत्रीने कहा कि भूकंप का सबसे ज्यादा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है. इनमें अदियामान, कहमानमारश, गाज़िएनटेप, हैटे, ओस्मानिये, अदाना, सनलिउर्फ़ा, दियारबाकिएर, मलेटिया और किलिस शामिल हैं.
हाई अलर्ट तुर्किए में जारी
बीएनओ न्यूज के अनुसार आंतरिक मंत्रालय तुर्किए के का कहना है कि शक्तिशाली हाई अलर्ट भूकंप के बाद घोषित कर दिया गया है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं. भूंकप से हो रहे इन वीडियो में हानि को साफ देखा जा सकता है.
कई बिल्डिंग गिरने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गयी है. यहां तक की लोगों को चिल्लाते और भागते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि, स्पाइस न्यूज़ भारत सोशल मीडिया के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.