The Cinematix Showसोशल अड्डा

GHKPM: ‘गुम है किसी के प्यार में’ मशहूर सीरियल के सेट पर लगी भीषण आग

GHKPM: नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' घर-घर में देखा जाने वाला सीरियल है। आज के समय में 'गुम है किसी के प्यार में...

GHKPM: नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ घर-घर में देखा जाने वाला सीरियल है। आज के समय में ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के बाद लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। टीआरपी की लिस्ट में रूपाली गांगुली, अभिनीत शो को कड़ी टक्कर देने वाला यह शो आए दिन चर्चाओं में बना हुआ रहता है। कभी लगातार शो के ट्रैक में आते ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण तो कभी अपने स्टार्स की निजी जिंदगी की वजह से यह सुर्खियां में छाया हुआ रहता है। लेकिन, किसी और कारण से आज स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ चर्चा में है। दरअसल, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर और नील भट्ट, इस शो के सेट पर भीषण आग लग गई है।

सेट पर लगी आग: Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein

दरअसल, ‘गुम है किसी के प्यार’ मुंबई फिल्मसिटी में धारावाहिक के सेट पर भीषण आग लग गई है। बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर स्टार्स और कहानी को लेकर नेटिजन्स के निशाने पर बने हुए इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्मसिटी से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सेट पर लगी आग आसपास के कई और भी सेट्स पर फैलती जा रही है। अब तक आग की ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ धारावाहिक के सेटों तक भी पहुंच गयी हैं। करीब हजार लोग तीनों धारावाहिकों के सेटों पर घटना के वक्त काम कर रहे थे।

सामान जलकर हुआ खाक

‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर आग लगते ही अफरातफरी मच गई। इस आग में सीरियल के सेट का काफी सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, इस भीषण आग के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही किसी के आहत होने की कोई भी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर शो के सेट पर लगी आग के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। आग की लपटों में वीडियो में सेट जलता दिख रहा है। इसी के साथ ही लोग इधर-उधर भागते और आग को बुझाते हुए नजर आ रहे हैं। काला धुंआ वीडियोज में निकलता हुआ भी दिख रहा है। गुम है किसी के प्यार में सीरियल के सेट की तस्वीरें देखकर फैंस घबरा गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button