The Cinematix Showसोशल अड्डा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपनी जिंदगी से विराट को निकाल फेंकेगी सई, सीरियल में आएगा नया मोड़
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बीते दिन अपने देखा कि पाखी विराट के साथ वक्त बिताने का इंतजार करती रह जाती है। वहीं वीनू सई (Sai Joshi) को...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर और हिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल अपनी स्टोरी से बेहद अच्छे तरीके से जीत लिया है। नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट, सई और पाखी की जिंदगी में उथल-पुथल हो रखी है। मगर आज कल शो में हो रही ये उथल-पुथल फैंस को खास पसंद नहीं आ रही है ।गुस्साए फैंस ट्विटर पर इस सीरियल (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein written update) को बॉयकॉट कर रहे हैं। बीते दिन अपने देखा कि पाखी विराट के साथ वक्त बिताने का इंतजार करती रह जाती है। वहीं दूसरी तरफ वीनू सई को अपनी छोटी मम्मा कहकर पुकारता है।
Read Also- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-सई को वापस मिलेगा अपना बेटा विनायक
छोटी मम्मा का दर्जा मिलने पर बौखलाएगी पाखी: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
- आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जिस ढाबे पर सवि, विनायक और सई रहते हैं, वहीं पर विराट और पत्रलेखा भी पहुंच जाते हैं।
- विनायक सबके सामने कहता है कि वह अब से सई को छोटी मम्मा कहेगा।
- मगर ये बात विराट और पत्रलेखा दोनों को ही पसंद नहीं आती है।
- विराट विनायक को ऐसा करने से मना भी करता है।
- सई भी विनायक को कहती है कि मन में सम्मान होना चाहिए वहीं काफी है।
- जिसके बाद सई अपनी बेटी सवि को लेकर वहां से चली जाती है।
अपनी जिंदगी से विराट को निकाल फेंकेगी सई: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein written update
- अपने केबिन में सई अपनी चीजें सेट कर रही होती है।
- तभी उसे अपनी और विराट की एक प्यारी फोटो मिल जाती है।
- तस्वीर को देखते ही सई जोशी पुरानी यादों में डूब जाती है।
- लेकिन मौजूदा हालात के कारण वह उस फोटो को मोड़कर कूड़ेदान में फेंक देती है।
पाखी से वारिश देने की जिद्द करेंगी काकू
- भवानी काकू आगे सेराइल में बार-बार पाखी से वारिश देने की जिद्द करेंगी।
- वह पाखी से कह देंगी कि “तू हमें वारिश दे भी पाएगी या नहीं।
- आगे कहा कि जिस काम के लिए तुझे लोनावला भेजा था वो हुआ या नहीं।
- सिर नीचे करके पाखी भवानी काकू के सारे ताने सुनती रहती है।
विनायक और सवि होंगे किडनैप: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Today Episode
- भवानी काकू सई की तारीफ करने के लिए विनायक को काफी डांट देती हैं।
- काकू विनायक से कहती हैं कि पराया खून है ना तो इसे पराए ही पसंद आएंगे।
- ये सुनकर विनायक घर छोड़कर चला जाता है।
- कहा जा रहा है कि अब विनायक और सवि किडनैप हो जाएंगे।
- मगर सई अपनी दोस्त साहिबा के साथ मिलकर उन्हें ढूंढ निकालेगी।