H3N2: वायरस H3N2 के चलते गाइडलाइंस जारी, मास्क पहनना अनिवार्य होगा?
H3N2: देश में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के बढ़ते मामलों को देखकर भारत सरकार कुछ जरुरी गाइडलाइन्स जारी करने जा रही है....

H3N2: देश में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के बढ़ते मामलों को देखकर भारत सरकार कुछ जरुरी गाइडलाइन्स जारी करने जा रही है. राज्य सरकारें (State Governments) एडवाइजरी जारी कर रही हैं. H3N2 वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने भी कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं.
शुक्रवार, 17 मार्च को दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों में ने कहा है: H3N2
- फेफड़ों से जुड़ी 60 साल से अधिक उम्र और किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे लोगों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.
- लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम ही जाएं तो बेहतर होगा.
- आपको अगर खांसी-जुकाम है तो सार्वजनिक जगहों पर चीजों या किसी भी सरफेस को ना छूएं.
- समय-समय पर हाथ धोते रहें.
- हाथ को आंख-नाक पर ना लगाएं.
हालांकि दिल्ली सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने के साथ ये भी कहा है कि लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के मौजूदा सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग कोविड-19 के समय बताए गए बर्ताव को फॉलो करें. आप उन सभी नियमों का पालन करे जो ऊपर दिया गया है. बार-बार हाथ थोना, भीड़भाड़ में जाने से बचना, नाक-आंख पर हाथ ना लगाना इत्यादि. फिलहाल दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह जरूर दी गई है, क्योंकि H3N2 भी कोरोना वायरस के जैसे ही फैलता है. इसके अलावा,
- सीजनल इन्फ्लूएंजा (seasonal influenza) से प्रभावित लोग कम मूवमेंट करें.
- डॉक्टर के कहने पर ही एंटीबायोटिक (antibiotics) दवा लें.
दिल्ली सरकार ने बताया कि H3N2 के सबसे ज्यादा केस इस समय लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में देखने को मिल रहे हैं. इन्फ्लूएंजा (influenza) की शिकायत यहां प्रतिदिन 20 से 22 लोग लेकर पहुंच रहे हैं. और दूसरे अस्पतालों (Hospitals) में 8-10 केस हर दिन आ रहे हैं. मतलब कोई बड़ा संकट फिलहाल नहीं है. लेकिन सावधानी बरतने में ही समझदारी है.
कोरोना के केस बढ़े
लोगों और सरकारों को एक तरफ इन्फ्लूएंजा वायरस ने आशंकित किया हुआ है तो कोरोना केसों में दूसरी तरफ हुई बढ़ोतरी ने भी सबका ध्यान खींचा है. खबरों के अनुसार गुरुवार को सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोविड के 700 से ज्यादा मामले अब तक दर्ज किए गए. बताया गया बीते करीब 4 महीनों में ये एक दिन में दर्ज हुए कोरोना मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके बाद केंद्र ने छह राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया. ये राज्य हैं गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक.