The Cinematix Show

Happy Birthday Rajesh Khanna: गर्लफ्रेंड के घर के बाहर किया था ये काम

Happy Birthday Rajesh Khanna : बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. इंडिया के पहले सुपरस्टार के तौर पर राजेश खन्ना की पहचान की जाती है. पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना के देश-विदेश करोड़ों फैंस हैं. मात्र 69 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फ़िल्मी दुनिया में राजेश खन्ना को काका नाम से याद किया जाता है. अपने फ़िल्मी करियर में राजेश खन्ना ने 180 फिल्मों में काम किया। राजेश खन्ना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 3 बार काका को इस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. फिल्म आखिरी खत से 1966 में राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उस दौर में राजेश खन्ना की लड़कियां दीवानी थी. खून से खत, उनके नाम के टैटू और उनकी तस्वीर लड़कियां अपने तकिये के नीचे रख सोया करती थी.

फिल्म आनंद के लिए घटा दी थी फीस

जिस दौर में राजेश खन्ना इंडस्ट्री में काम किया करते थे उस वक़्त राजेश सबसे महंगे एक्टर्स में से एक थे. एक फिल्म के लिए उस वक्त राजेश खन्ना 8 लाख की फीस लिया करते थे. फिल्म आनंद के लिए काका ने अपनी फीस में अच्छी खासी कटौती कर दी थी. आनंद फिल्म में राजेश खन्ना के काम को काफी सराहा गया. काका के साथ एक शिकायत थी. उस वक़्त डिमांडिंग एक्टर होने के चलते राजेश खन्ना एक वक़्त पर कई फिल्में साइन कर लिया करते थे. काका को सेट पर लेट आने की आदत थी. सेट पर लेट आने के चलते ही फिल्म जनता हवलदार के डायरेक्टर महमूद ने उन्हें एक चांटा भी जड़ दिया था. ऋषिकेश दा फिल्म के लिए राजेश खन्ना ने अपनी फीस से 7 लाख रूपए घटाकर और अधिक डेट्स देकर काका ने आनंद फिल्म की थी.

गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से निकाली थी बारात

अंजू महेन्द्रू के साथ काका रिलेशनशिप में थे. दोनों के प्यार की दास्ताँ बी टाउन में खूब सुर्खियां बटोर रही थी. इसी बीच दोनों के अनबन की खबरें आने लगी. काका ने फैंस को झटका तब दिया जब उन्होंने डिंपल कपाडिया से शादी कर ली. उन्होंने अंजू महेन्द्रू के घर के ठीक सामने से अपनी बारात निकाली थी. इतना ही नहीं बारात के शोरगुल के बीच अंजू के घर के ठीक सामने आधे घंटे तक डांस भी किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button