IND VS SA 3rd Day : जीत की ओर बड़ी टीम इंडिया, शमी ने बनाया रिकॉर्ड

IND VS SA 3rd Day Update: दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया तीसरे दिन एक बड़ा स्कोर लगाने की तलाश में थी. तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. केएल राहुल जिनसे यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो दोहरा शतक जड़ कीर्तिमान बनाएंगे. वो दिन की शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे. बाकी बल्लेबाजों ने भी निराश किया और भारत ने अपने बचे 7 विकेट 55 रनों के अंदर ही खो दिए. पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. केएल राहुल ने 127 रनों की लाजवाब पारी खेली. राहुल को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीकी बॉलिंग अटैक में से लुंगी एनगिडी को छोड़कर सारे गेंदबाज बेदम रहे. लुंगी एनगिडी ने 6 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका हुई फेल
टीम इंडिया के ऑल आउट होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. साउथ अफ्रीकन टीम में से तेंबा बाउमा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. दूसरी पारी का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को ऋषभ पंत के हाथों कैच करा पहला विकेट झटका. मात्र 32 रनों पर ही साउथ अफ्रीका ने अपने 4 विकेट खो दिए थे. भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लबाजों को क्रीज पर सेट होने का मौका ही नहीं दिया. टीम इंडिया के धारदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पारी के 11वें ओवर में चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर हो गए. बुमराह करीब 27 ओवर मैदान से बाहर ही रहे. उनकी जगह सबस्टीट्यूट फील्डर श्रेयस अय्यर फील्डिंग करने आए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके.
ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने बनाया रिकॉर्ड
अफ्रीकी पारी के दौरान तीसरा कैच पकड़ते ही ऋषभ पंत ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे कम मैचों में 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मात्र 26 मैचों में ऋषभ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 36 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी पारी के 5 विकेट झटके. कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के बाद मोहम्मद शमी तीसरे सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बने.
दूसरी पारी में भारत का स्कोर 14/1
दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. मयंक अग्रवाल के रूप में भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्द खो दिया. मार्को जेनसन ने मयंक अग्रवाल का शिकार किया. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और नाइट वॉचमैन शार्दुल ठाकुर क्रीज पर डटे हुए हैं. फिलहाल टीम इंडिया 146 रनों से आगे है.