IND VS SA 4TH DAY : जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया, 6 विकेट की तलाश
D VS SA 4TH DAY : चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 14/1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज फेल होते नजर आए.

IND VS SA 4TH DAY : चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 14/1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज फेल होते नजर आए. पहली पारी में बेहतरीन पारी खेलने वाले केएल राहुल भी जल्द ही आउट हो गए. वहीं पुजारा, कोहली और रहाणे का खराब प्रदर्शन एक बार फिर टीम के लिए परेशानी का सबब बना. विराट कोहली ने बीते 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगाई है. भारतीय बल्लेबाजों से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि साउथ अफ्रीकी टीम को चेज करने के लिए अच्छा टारगेट दिया जाएगा. ऐसा हो नहीं पाया दूसरी पारी में टीम इंडिया 174 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक 34 रन ऋषभ पंत के बल्ले से आए. साउथ अफ्रीकी बॉलिंग अटैक से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. कागिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए.
IND VS SA 4TH DAY : पांचवें दिन भारत को 6 विकेट की तलाश
आखिरी दिन टीम इंडिया बस जीत से कुछ कदम ही दूर है. दूसरी पारी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की नजरें आज जहां जीत पर होगी वहीं विरोधी मैच को ड्रॉ कराने की सोच रहे होंगे. टीम इंडिया के लिए सुकून की बात यह है कि सेंचुरियन में कभी इतनी बड़ी सफल रन चेज नहीं हुई है. साउथ अफ्रीकी टीम के सेट बैट्समैन डीन एल्गर अभी भी क्रीज पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं. क्विंटन डी कॉक और तेंबा बाउमा अभी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. टीम इंडिया को अगर यहां से जीतना है तो डीन एल्गर का विकेट निकालना बहुत जरूरी है. डीन एल्गर अगर क्रीज पर टिक जाते हैं और किसी अन्य बल्लेबाज के साथ पार्टनरशिप लगाते हैं तो ये मैच भारत के हाथ से निकल भी सकता है.
जसप्रीत बुमराह ने निकाले 2 विकेट
पहली पारी में चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए हैं. टीम इंडिया मैच के आखिरी दिन नई गेंद के साथ विकेट निकालने को देखेगी. डीन एल्गर इस वक्त क्रीज पर टिके हुए हैं. क्विंटन डी कॉक और तेंबा बाउमा अभी बल्लेबाजी के लिए उतरे नहीं हैं. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी इस मैच में अपनी पारी को संभालने की कोशिश करेंगे और एक लंबी पार्टनरशिप करने की कोशिश होगी.