IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका को टीम इंडिया ने दी 374 रनों की चुनौती, कोहली ने जड़ा शतक
IND vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए गुवाहाटी वनडे में 374 रनों का लक्ष्य रखा है. अगर जीतना है तो पहला वनडे मैच जीतने...

IND vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए गुवाहाटी वनडे में 374 रनों का लक्ष्य रखा है. अगर जीतना है तो पहला वनडे मैच जीतने के लिए दाशुन शनाका की टीम को 374 रन बनाने होंगे. विराट कोहली ने भारत के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. इंडिया टीम के पूर्व कप्तान ने 87 गेंदों पर 113 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 12 चौके लगाए. विराट कोहली का वनडे करियर का यह 45वां शतक है. वहीं, विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक भी है.
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी बेहतरीन पारी खेली है. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 67 गेंदों पर 83 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 70 रनों का पूरा योगदान दिया है.
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने किया निराश: IND vs SL 1st ODI
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 छक्के और 9 चौके जडे़. वहीं, शुभमन गिल ने 11 चौके अपनी पारी में लगाए हैं. भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 4 चौके जड़े हैं. हालांकि, इसके अलावा हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया है. श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर केवल 28 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए.
श्रीलंकाई गेंदबाजों का हाल
श्रीलंकाई गेंदबाजों की अगर बात की जाये तो कसून रजिथा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कसून रजिथा ने 3 खिलाड़ियों को 10 ओवर में 88 रन देकर आउट किया. इसके अलावा दाशुन शनाका, दिलशान मधुशंका, धनंजय डी सिल्वा और चमिका करूणारत्ने को भी 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, दुनिथ वेलागे और वानिंदू हसारंगा को कोई भी सफलता नहीं मिली.
टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया था फील्डिंग का फैसला
इससे पहले कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी शानदार रही. ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े. गौरतलब है कि 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. 50 ओवर में 374 रन बनाने होंगे श्रीलंका को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए.