State Newsउत्तराखंड
Joshimath Land Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में अपना घर छोड़कर क्यों जा रहे हैं लोग?
Joshimath Land Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में पिछले कुछ समय से लोग अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण...

Joshimath Land Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में पिछले कुछ समय से लोग अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं. जो लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, वो अपने घरों के बाहर खुले आसमान तले सोने को मजबूर हैं. 50 हजार की आबादी वाले शहर का दिन तो कट जाता है, लेकिन रात ठहर जाती है। लोगो को वो डर सताने लगता हैं कि उनका घर कभी भी ढह जायेगा. सवाल ये उठता है कि जोशीमठ में एकाएक क्या हुआ है जिसके चलते लोगों को उनके घरों से कहीं और शिफ़्ट करना पड़ रहा है. इन सभी सवालो के जवाब आज हम जानेंगे…
अपना घर छोड़कर क्यों जा रहे हैं लोग?: Joshimath Land Sinking
- दरअसल लम्बे समय से उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) शहर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
- वहां अब लोग बेघर होने को मजबूर हैं, 561 घरों में दरारें आ गई हैं.
- लोगो को डर लगा रहता है कि घर कभी भी ढह सकता है.
- सबसे ज्यादा असर जोशीमठ के रविग्राम, गांधीनगर और सुनील वार्डों में है.
- अगर यही हाल रहा तो भविष्य में जोशीमठ के मठ-मंदिरों की केवल कहानियां ही सुनाई देंगी.

क्या है वो धार्मिक भविष्यवाणी: Joshimath
- वैसे तो बदरीनाथ जा रहें तीर्थयात्री जब भी जोशीमठ में भगवान नृसिंह के मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो वहां एक भविष्यवाणी के बारे में जरूर बताया जाता है.
- कहा जाता है कि भविष्य में बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) विलुप्त हो जाएगा और भविष्यबदरी में जोकि जोशीमठ से 25 किमी दूर हैं वहां भगवान बदरीविशाल के दर्शन होंगे.
- जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव को देखकर लोग अब इस भविष्यवाणी से इस सिचुएशन से जोड़ कर देख रहे हैं.
- जहाँ एक तरफ धार्मिक भविष्यवाणी है तो वहीं इसे लेकर वैज्ञानिक कारण भी बताए जा रहे हैं.
- इसके बावजूद NTPC के हेलंग-मारवाड़ी बाइपास का काम अब जाके रोका गया है.
- ये हाल तब है, जब सरकार ने इन पर तत्काल रोक लगायी थी.
- इसके बाद काम कागजों पर तो बंद हुआ लेकिन मौके पर बड़ी मशीनें लगातार पहाड़ खोद रही थी.
- फिलहाल अगले आदेश तक केंद्र सरकार ने काम पर रोक दिया है.

उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami कल जाएंगे जोशीमठ
- उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी कल जोशीमठ जाएंगे.
- सीएम ने डेंजर जोन को तत्काल खाली कराने आदेश दिया था.
- साथ ही वहां जिनके घर रहने लायक नहीं हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, सरकार ने उन परिवारों को किराए के मकान में जाने को कहा है.
- किराये के तौर पर हर महीने सरकार उन्हें 4 हजार रुपए भी देगी.
- बता दें कि यह राशि 6 अगले महीने तक CM रिलीफ फंड से मुहैया कराई जाएगी.