Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हाई-वोल्टेज टीजर रिलीज हुआ
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 'किसी का भाई किसी की जान' का हाई-वोल्टेज टीजर रिलीज हो गया है वो पल आ ही गया जिसका फैंस को बेसब्री...

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हाई-वोल्टेज टीजर रिलीज हो गया है वो पल आ ही गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सही देखा आपने बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का आलीशान टीजर रिलीज हो गया है. अपनी फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर मंगलवार को सलमान खान ने खुद दी थी. अब ऐसे में जब टीज़र आ ही गया है तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी जयदा बढ़ गयी है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर फैंस के लिए हाजिर है. और इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये किसी खुसी से काम नहीं है.
रिलीज़ हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ टीजर: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
सलमान खान ने मगंलवार 24 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पोस्टर शेयर करते हुए टीज़र की रिलीज़ डेट की जानकारी दी थी कि 25 जनवरी यानी आज ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. अब ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान फिल्म की रिलीज के साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर भी रिलीज हो गया है. सलमान इस फिल्म के टीजर में एक दम साउथ फिल्म के हीरो की तरह दिखाई दे रहे हैं. साउथ इंडियन ड्रेस में सलमान ने अपने लुक को बहुत ही ज्यादा इन्हैंस कर दिया है. साउथ इंडियन ड्रेस सलमान पर काफी जम रही है.
1 मिनट 43 सेकेंड का हाई-वोल्टेज टीजर
इस हाई-वोल्टेज टीजर में 1 मिनट 43 सेकेंड में ‘किसी का भाई किसी की जान’ के एक्शन को दिखाया गया है. साथ ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और साउथ सुपरस्टार वेंकेटश दग्गुबाती की एक झलक देखने को मिलेगी. इस टीज़र से आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये फिल्म कॉमेडी, फुल ऑन एक्शन, और रोमांस से भरपूर है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एंटरटेनमेंट की डोज जरूर साबित होगी. आखिरकार फिल्म सलमान खान की है.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कब आएगी
सलमान खान (Salman Khan) को आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था. ऐसे में अब सलमान की नयी फिल्म का फैंस को अब बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. इस टीज़र ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.आपको बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ईद के मौके पर फिल्म 21 अप्रैल, 2023 सिनेमाघरों में रिलीज होने की सम्भावना है. रिलीज़ डेट सुनकर तो फैंस को और भी बड़ा झटका लग गया है अब तो लोगों को इंतजार नहीं हो पा रहा है और सभी की निगाहें इसी पर अटकी हैं.