अध्यात्म
Khatu Shyam Mandir: जानें कब खुलेंगे खाटू श्यामजी मंदिर के पट, आई नई डेट
Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी, जिन्हे भगवान् श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता हैं उनके दर्शन के अभिलाषी देश-विदेश के...

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी, जिन्हे भगवान् श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता हैं उनके दर्शन के अभिलाषी देश-विदेश के भक्तों की मनोकामना जल्द ही (Khatu Shyam Kapat Open Date) पूरी होने वाली है. जी हाँ, राजस्थान के सीकर में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट दो माह से बंद चल रहे हैं. इसकी वजह हैं हर दिन खाटू श्याम मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों का दर्शन के लिए पहुंचना.
- गत वर्ष आठ अगस्त 2022 को एकादशी के मौके पर बाबा के मंदिर में एक साथ लगभग 5 लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
- गेट खुलते ही लोग मंदिर की ओर दौड़ने लगे देखते-देखते भगदड़ मच गई जिसमे तीन महिलाओं की मौत हो गई थी.
- इसको देखते हुए मंदिर के विस्तार के लिए 13 नवंबर 2022 में कपाट बंद कर काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो चुका है.
- 15 जनवरी के बाद मंदिर के पट खुलने वाले हैं जिसके बाद बाबा के भक्त उनके दर्शन बेहद अच्छे तरीके से कर पाएंगे.
हर दिन एक लाख भक्त आराम से कर सकेंगे बाबा के दर्शन: Khatu Shyam Mandir
- हुआ ये कि पांच जनवरी को सीकर के डीएम अमित यादव ने मंदिर विस्तार की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक की.
- बैठक मे मंदिर कमेटी को 15 जनवरी तक तैयारी समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
- मंदिर के कपाट खुलने से पहले खुद डीएम मंदिर प्रांगण की तैयारियों का जायजा लेंगे.
- मंदिर समिति और प्रशासन ने खाटू श्याम जी मंदिर को फिर से खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
- इस बार बाबा के दर्शनाथियों को पहले से बेहतर व्यवस्थाओ का लाभ खाटू श्याम मंदिर आने पर मिलेगा.
- खास बात ये हैं कि हर दिन एक लाख भक्त आराम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

इन 2 महीनो में खाटू श्याम मंदिर में क्या क्या काम हुआ: Khatu Shyam Kapat Open Date
- मंदिर को पिछले दो महीने से बंद कर यहां कई बदलाव किए गए हैं.
- मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू श्याम के भक्तों को पहले से भी ज्यादा समय मिलेगा.
- जी हाँ, अब भक्त 4 मिनट तक बाबा के सामने सिर झुकाकर आराम से अपनी मनोकामना मांग सकते है.
- हालांकि भक्तों को इससे पहले बाबा की एक झलक ही बड़ी मुश्किल से देखने को मिलती थी.
- श्रद्धालुओं के आराम से दर्शन करने के लिए 75 फीट मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई गई है.
- पूरे हिस्से को शेड से कवर कर दिया गया है.
- मैदान में एंट्री गेट से लेकर परिसर और एग्जिट गेट को सीसीटीवी कैमरों से लेस कर दिया गया है.
- लाइनों को जिगजैग भी किया गया है.
- भीड़ और धक्का मुक्की को देखते हुए एग्जिट गेट पर बड़े गेट लगाए गए हैं.
- कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास की शुरुआत पहले ही हो चुकी है.
- बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी और 8 जनवरी से मंदिर खोलने की घोषणा की गई थी.
- लेकिन तैयारियों के पूरी न होने के कारण से इस तारीख पर मंदिर खोलने का फैसला टाल दिया गया.