Lalu Yadav: ट्वीट किया पार्टी बचाने के लिए लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव खुद हुई ट्रोल
Lalu Yadav: शुक्रवार 10 मार्च को आर जेडी के अध्यक्ष लालू यादव के करीबियों के घर पर ED की टीम ने छापा क्या मारा यह खबर जंगल...

Lalu Yadav: शुक्रवार 10 मार्च को आर जेडी के अध्यक्ष लालू यादव के करीबियों के घर पर ED की टीम ने छापा क्या मारा यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई हर एक मीडिया चैनल पर इस छापे को लेखर खबरें चली यह भी बताया गया कि आर जे डी के पूर्व विधायक अबू दुजाना समेत लालू यादव की बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव के साथ साथ तेजस्वी यादव के आवासों पर भी छापे मारे गए है जांच का विषय जमीन के बदले नौकरी मामला और साथ ही साथ IRCTC केस को बताया गया जिसमें यह गहन जांच की कार्रवाई हो रहीं है ।
लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव खुद हुई ट्रोल: Lalu Yadav
इसीलिए एक के बाद एक हुए इन छापेमारियों के बारे में लालू यादव की दूसरी नंबर की बेटी रोहिणि आचार्य ने हर बार की तरह अपने परिवार और पारिवारिक पार्टी आर जे डी का बचाव करने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि-
लालू जी और लालू जी का परिवार
डरना नहीं
लड़ना जानते हैं..
फिर क्या होना था रोहिणि के इस ट्वीट पर लोगो ने एक के बाद एक रिट्वीट करने लगे और रोहिणि को ट्रोल करना शुरू कर दिया तरुण सेन गुप्ता नाम के एक यूजर ने लालू यादव की पुरानी तस्वीर पोस्ट किया जिसमें उनके बच्चे छोटे थे यूजर ने लिखा —-सच में बहुत लड़ाकू है, वरना जो थे और आज जो है, कभी हो सकता है भला ?
निखिल सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि—– दीदी लड़ के और ग़रीबो का सेवा कर तो आपका परिवार अरबपति बन गया ..अब और कितना लड़ेगा आपका परिवार.. अब और लड़ा तो देश के उद्योगपतिओ को बैंक छोड़ आपके परिवार के पास लोन लेने आना पड़ेगा !!
JP/ कर्पूरी बाबू अपने परिवार को अच्छा घर तक नहीं दे पाये.. और उनके चेले परिवार सहित अरबपति
विकास मित्तल नामक यूजर ने लिखा कि लड़ना नहीं चारा खाना जानते हैं |
अब पचा नहीं पा रहे हैं, पेट दर्द हो रहा हैं
डॉक्टर ईलाज कर रहा हैं तो बिलबिला रहें हैं | अरे मैडम पुरानी बीमारी हैं चारा घोटाला इलाज करिबे में तोह टाइम लगह हैं ना
समझ रहीं हैं ना आप | यह मोदी हैं सबका इलाज ठीक से करेगा इंतजार कीजिए
मनीष श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा कि मतलब पूरा का पूरा परिवार गलत तरीके से बिहार का धन लूट के यहां के नौजवानों का भविष्य खा गया,इनका धंधा ही लूट से चालू होता है,शर्म करना चाहिये ऐसे लोगो को.
अमन आर्यन नाम के यूजर ने लिखा कि लालू और लालू का परिवार
Chor नहीं chara chor जानते हैं..
इंजिनियर सोनू सत्यम नाम के यूजर ने लिखा कि लेकिन डराना भी तो जानती है लालू परिवार!
CA धनंजय सिंह नाम के यूजर ने रिट्वीट किया लालू जी वही न ,जो चारा घोटाले में कोर्ट द्वारा जेल भेजे गए है और अभी बेल पर है ….8 मामले में जेल हुई है कोर्ट द्वारा
संजीव झा नाम के यूजर ने रिट्वीट किया कि इसलिए कल तक जिसके पेट में दांत और दुनिया का सबसे बड़ा ग़द्दार और भ्रष्ट कहते थे आज उसी के साथ मिल के सत्ता सुख भोग रहे।
आशुतोष झा नाम के यूजर ने लिखा कि ओ केवल और केवल घोटाला करना जानते हैं।
लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर घोटालों में शामिल होने की बातें लिखी गई थी
ऐसे और भी कई कमेंट थे जिनमें लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर घोटालों में शामिल होने की बातें लिखी गई थी बतां दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती है वे पेशे से डाक्टर भी है राजनीति में नहीं होने के बावजूद सोशल मीडिया पर अपने परिवार की ओर से मोर्चा संभालती रहती हैं। रोहिणी के हसबैंड समरेश सिंह सिंगापुर में सेटल हैं। वो एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
-समरेश इससे पहले जीएमआर और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इनवेस्टमेंट बैंकर की जॉब कर चुके हैं। रोहिणी को लेकर सबसे ज्याद चर्चा तब हुई थी जब किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे अपने बीमार पिता लालू यादव को रोहिणी ने अपनी एक किडनी दान कर दी थी जिसके लिए रोहिणि के इस कदम को लोगों ने खूब सराहा था । यह तो रही लालू यादव की बेटी रोहिणी के ट्रोलिंग की बात देश और दुनिया की दूसरी खबरों को जानने और देखने के लिए जुडे रहिए हमारे साथ और देखते रहिए नव आयुध