India NewsState Newsबिहार

Land For Job Scam: ईडी का छापा एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर, जांच के घेरे में लालू के रिलेटिव्स

Land For Job Scam: लालू प्रसाद यादव राजद प्रमुख पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। लालू के परिवारवालों के दिल्ली...

Land For Job Scam: लालू प्रसाद यादव राजद प्रमुख पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। लालू के परिवारवालों के दिल्ली और बिहार स्थित ठिकानों पर सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। बताया गया है कि जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इनमें लालू की तीन बेटियों और राजद के नेताओं के परिसर शामिल हैं।

जिन परिवारवालों के ईडी ने लालू के परिसरों पर छापे डाले हैं: Land For Job Scam

जिन परिवारवालों के ईडी ने लालू के परिसरों पर छापे डाले हैं, उनमें उनकी बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के पटना, दिल्ली-एनसीआर,फुलवारी शरीफ,रांची और मुंबई परिसरों पर पहुंची।

सीबीआई की टीम ने लालू यादव (Lalu Yadav) से करीब पांच घंटे पूछताछ की। गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। लंच से पहले दो घंटे से ज्यादा और इसके बाद करीब तीन घंटे तक टीम ने राजद सुप्रीमो से सवाल पूछे गए थे। वहीं, सोमवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी से इसी मामले में पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है?

रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है।
विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर मामले में भी सीबीआई ने दर्ज की है। विजय सिंगला पर इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। रेलवे भर्ती में आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए घोटाला हुआ। आवेदकों से जमीन और प्लॉट नौकरी लगवाने के बदले कहा जा रहा है कि लिए गए।
इस मामले में सीबीआई ने जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर जो जमीनें ली गईं।

Show More

Related Articles

Back to top button