The Cinematix Showसोशल अड्डा

Love Again Trailer: वैलेंटाइन पर होगा Love Again का ट्रेलर रिलीज़

Love Again Trailer: प्रियंका चोपड़ा इस वैलेंटाइन पर अपने फैंस को स्पेशल तोहफा देने जा रही हैं. अपनी वेलेंटाइन डेट प्रियंका चोपड़ा और सैम...

Love Again Trailer: प्रियंका चोपड़ा इस वैलेंटाइन पर अपने फैंस को स्पेशल तोहफा देने जा रही हैं. अपनी वेलेंटाइन डेट प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन ने फैंस के साथ बुक भी कर ली है. स्टार्स ने दरअसल बुधवार को अनाउंसमेंट की है. ‘लव अगेन’ उनकी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के आस-पास रिलीज होने वाला है.

ट्रेलर रिलीज की प्रियंका ने इंस्टा पर दी जानकारी: Priyanka Chopra Film Love Again Trailer

https://www.instagram.com/p/CoXt86HotLw/

ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका ने अपने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप, सेलीन, सैम और मैं… चलिए वैलेंटाइन डे के लिए एक प्लान बनाते हैं. वन वीक में हम आपके लिए @loveagainmovie – ट्रेलर ला रहे हैं!”

दो महीने पहले फिल्म रिलीज से लॉन्च हो रहा ट्रेलर

बता दें कि फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन स्टारर लॉन्च फिल्म की रिलीज से दो महीने पहले हो रहा है. 12 मई 2023 को ये फिल्म रिलीज के लिए शेड्यूल है. 10 फरवरी को जिम स्ट्रॉस द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा पहले रिलीज होने वाली थी. हालांकि जनवरी में टीम ने अनाउंस किया कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है और यह मई में बड़े पर्दे पर आएगीआ सकती है.

लव अगेन की स्टोरी क्या है?

2016 की जर्मन फिल्म करोलिन हेरफर्थ की ‘एसएमएस फर डिच’ पर बेस्ड फिल्म को पहले ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘टेक्स्ट फॉर यू’ नाम दिया गया था हालांकि अब बाद में इसका टाइटल ‘लव अगेन’ फिर से कर दिया गया था. ‘लव अगेन’ में प्रियंका ने मीरा के नाम का कैरेक्टर प्ले किया है. इस मूवी में मीरा के मंगेतर की मौत हो चुकी है. पुराने मोबाइल नंबर पर अपने मंगेतर को याद करते हुए मीरा उसके मैसेज भेजती रहती है. ये मैसेज फिल्म में रॉब बर्न्स का कैरेक्टर प्ले कर रहे सैम को मिल रहे हैं. क्योंकि रॉब अब मीरा के मंगेतर का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करता है. मीरा से मिलने की एक्साइटमेंट मैसेज पढ़ने के बाद रॉब की बढ़ जाती है. सलीन डियोन की इसमें वह मेगास्टार हेल्प लेते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button