India Newsपश्चिम बंगाल
Mamata Banerjee: आज गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेंगी मुख्यमंत्री

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले में व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने सागरद्वीप जा रही हैं।
- राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री वहां मेला प्रांगण में अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेंगी.
- साथ ही कपिल मुनि आश्रम में वह पूजा-पाठ भी करेंगी।
- इसके बाद पुण्यार्थियों की सुविधाओं, उनकी सुरक्षा निगरानी
- और साफ-सफाई आदि की तैयारियों को लेकर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
- राज्य के कई मंत्री वहां पहले से ही वहां मौजूद हैं.
- जो सागर तट पर तैयार हो रहे मेला प्रांगण में हर तरह की व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
प्रशासनिक बैठक: Mamata Banerjee
शाम के समय ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठक भी करेंगी जिसमें आगामी आठ से 15 जनवरी के बीच चलने वाले गंगासागर मेले में हर तरह की व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिये जाने की संभावना है । इसके साथ ही सागर तट पर वह हावड़ा के डुमुरजुला की तरह बने हेलीपैड का भी उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, पीडब्ल्यूडी मंत्री पुलक रॉय, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, गंगासागर मेला तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।