MCD Mayor Election Live: निर्वाचित सदस्यों की शपथ के दौरान बीजेपी ने लगाए जय श्री राम के नारे
MCD Mayor Election Live: मेयर चुनाव पर दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दिल्ली को आज यानी मंगलवार...

MCD Mayor Election Live: मेयर चुनाव पर दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दिल्ली को आज यानी मंगलवार को मेयर मिलेगा या नहीं, यह सब तो निगम की बैठक में कार्यवाही के समाप्त होने के बाद ही पता लग पायेगा।
6 जनवरी को बैठक जब खत्म हुई थी, वहीं से आज फिरसे मंगलवार को इस बैठक की शुरुआत की गई है। पहले सभी मनोनीत सदस्यों (Nominated Members) की शपथ बारी-बारी से कराई जा रही है। इस दौरान AAP पार्षदों ने पहले निर्वाचित सदस्यों की शपथ का प्रतिरोध किया है। AAP पार्षद सदन में शेम-शेम के नारे भी लगा रहे हैं।
मेयर चुनाव के लिए थोड़ा और इंतजार, 20 पार्षदों की शपथ पूरी
20 वार्डों के पार्षद दिल्ली नगर निगम में अभी तक शपथ ले चुके हैं. अभी अन्य पार्षद शपथ ले रहे हैं. कुछ ही समय में शपथ ग्रहण ख़त्म होते ही मेयर चुनाव की क्रियाविधि भी शुरू का दी जाएगाी.
बॉबी किन्नर पार्षद ने ली शपथ: MCD Mayor Election Live
सुल्तानपुरी से AAP की पार्षद बॉबी किन्नर ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली. दिल्ली नगर निगम की खास बात यह है कि बॉबी किन्नर पहली किन्नर पार्षद हैं.
सदन में एल्डरमैन ने शपथ लेना शुरू किया
MCD में सदन की कार्यवाही स्टार्ट हो गई है. मनोनीत सदस्यों की स्पीकर के आदेश पर सबसे पहले शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. AAP ने इस पर प्रतिरोध जताया है. वहीं एल्डरमैन यानी मनोनीत पार्षदों ने सदन में शपथ लेना शुरू किया.
AAP ने किया कार्यवाही का विरोध
मनोनीत पार्षदों की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शपथ होनी थी. लेकिन AAP की तरफ से इसका विरोध हुआ. आम आदमी पार्टी पार्षद मुकेश गोयल ने यह कहा कि सदन की एजेंडे के हिसाब से कार्यवाही नहीं की जा रही है. आपको बता दें कि मुकेश गोयल ने पिछली बार भी की अपवाद जताया था. मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान AAP पार्षदों ने लगाए शेम शेम के नारे.
पार्षदों को सत्या शर्मा दिलाएंगी शपथ
दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए सदन की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. सबसे पहले सत्या शर्मा पीठासीन अधिकारी पार्षदों को शपथ दिलाएंगी. मेयर चुनाव की उसके बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पिछली बार के हंगामे को ध्यान में रखते हुए सदन के भीतर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई.
MCD सदन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: MCD Mayor Election Live
MCD मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव को देखते हुए भारतीय संख्या में सिविक सेंटर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने ये कदम एहतियातन उठाए हैं. वहीं MCD सदन में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह कदम शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के मकसद से उठाया है. दूसरी तरफ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पर AAP ने आपत्ति जताई है. आप की फिरसे आपत्ति जताने पर विरोध होने की सम्भावना है.