The Cinematix Showसोशल अड्डा
Anant Ambani: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ रोका, देखें Photos
Anant Ambani: बिजनेस टायकून मुकेश (Mukesh ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का आज Radhika Merchant के...

Anant Ambani: बिजनेस टायकून मुकेश (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का आज राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ रोका हो गया है। बहुत जल्द दोनों की शादी (Anant Ambani Radhika Merchant Engagement) होने की खबरे हैं। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ।
- अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
- बता दें कि लंबे समय से अनंत और राधिका एक दूसरे को जानते हैं।
- राधिका अंबानी परिवार के हर आयोजन में नजर आती रहीं हैं।
- अब बहुत जल्द वे अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं।
- अनंत और राधिका के रोके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक परिमल नाथवानी ने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी है।