India NewsState Newsउत्तर प्रदेश

Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर फिर से एक बार चर्चा में, योगी जी न्याय दिलाइये….

Neha Singh Rathore: यूपी में का बा गाने से पहले चर्चा और फिर विवादों में घिरने वाली नेहा सिंह राठौर के लिए भले ही अपने गानों के जरिए...

Neha Singh Rathore: यूपी में का बा गाने से पहले चर्चा और फिर विवादों में घिरने वाली नेहा सिंह राठौर के लिए भले ही अपने गानों के जरिए प्रसिद्धि पाने में काफी समय लग गया हो पर अपने पॉलिटिकल स्टंट को लेकर नेहा इतनी तेजी से शोसल मीडिया सेंसेंशन बन जाएंगी यह बात नेहा ने खुद भी नहीं सोची होगी क्योंकि नेहा के गाने के सुरों से ज्यादा उनकी सियासी कदम ने उन्हें सीधे योगी सरकार के नजरों के सामने लाकर रख दिया है , पर नेहा भी कहां पीछे हटने वाली है अगर सियासत और सत्ता से उन्हें डर होता तो एक के बाद एक सरकारों के लिए व्यंगात्मक गाने लिखती ही क्यों.

नेहा एक नया मामले को लेकर चर्चा में है

बता दें कि यूपी पुलिस की नोटिस मिलनी पति हिमांशु की नौकरी छूटने और बीते दिनों अपनी बचपन से लेकर संगीत तक और वायरल होने की विवादित यात्रा के बारे में इंटरव्यू दिया था पर अब नेहा ने एक नया मामले को लेकर चर्चा में है दरअसल इतने किरदार निभाने के बाद अब नेहा एक्टिविस्ट बनने की राह पर है , क्योंकि नेहा ने यूपी के भदोही जिले की एक महिला का मुद्दा अपने यूट्यूब चैनल पर उठाया है दरअसल नेहा सिंह राठौर ने योगी सरकार तक महिला की बात पहुंचाते हुए नज़र आयी है.


भदोही जिले के श्री रामपुर की रहने वाली किरन सोनकर सोमवार को अम्बेडकर नगर पहुंचकर नेहा से अपनी बात नेहा सिंह राठौर को बताया महिला ने आरोप लगाया है कि उसके गांव श्रीरामपुर के कुछ रसूखदार लोगों ने उसकी कीमती जमीन से उसे भगाकर जमीन पर कब्जा कर लिया है साथ ही किरन सोनकर के घर का सारा सामान और पशुधन भी लूट लिया, महिला का आरोप है कि वे लोग महिला को जान से मारने की धमकी भी दे रहें हैं, जिस वजह से अब महिला भदोही के बस स्टेशन पर अपने बच्चों के साथ रहने को मजबूर है।

भदोही जिले के डी एम गौरांग कुमार राठी का कहना है

हांलांकि इस मामले में भदोही जिले के डी एम गौरांग कुमार राठी का कहना है कि इम मामले में दो बार जांच कराई गई है जिसमें यह बात सामने आयी है कि महिला जिस मकान को अपना बता रही थी उसमें वह किराये पर रह रही थी और किराया ना दे पाने की वजह से उसे घर से निकाल दिया गया यही विवाद की वजह है जिलाधिकारी गौरांग कहते है कि महिला जौनपुर जिले की है और जांच में उसका भदोही की निवासी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है डीएम की तरफ से उसे बुधवार को अपनी निवास की प्रमाणिकता या गवाह पेश करने को कहा गया था ।

बतां दे कि नेहा ने इस बारे में अभी तक कोई दूसरी वीडियों नहीं डाला है और ना ही इस मामले में कोई अपडेट दिया है हांलांकि महिला के मुद्दे पर वीडियो के बाद नेहा ने दो गाने जरूर पब्लिश किए है । नेहा ने ट्वीटर पर भी इस महिला का फोन नंबर डाला था पर जब हमने नंबर पर काल की तो हर बार काल डिसकनेक्ट ही हो गया मतलब महिला से हमारी बात नहीं हो सकी है कुल मिलाकर नेहा द्वारा महिला की आवाज उठाने और जनता तक बात पहुंचाने की बात बिना किसी निष्कर्ष के अधूरी छोड देना काफी संदेहास्पद लगता है.

साथ ही महिला के दावे के विपक्ष में डी एम की जांच और अब महिला से संपर्क न होने की बात पूरी तरह से यही संकेत देता देता हि कि क्या नेहा ने बिना सोचे समझे ही महिला के मुद्दे को अपने चैनल पर उठाया था या फिर नेहा को इस बारे में पहले से ही सबकुछ पता था जो भी हो पर यह साफ है कि नेहा को यह बात समझ आ गई है कि बिना जाने सुने और पडताल किए किसी भी मामले में टांग नहीं अडानी चाहिए वर्ना लेने के देने पड सकते हे मामले में अगर कोई अपडेट मिलती है तो हम आपको जरूर बताएंगें तब तक आप देखते रहिए नव आयुध ।

Show More

Related Articles

Back to top button