India NewsState Newsदिल्ली

Nikki Yadav Murder Case: 2020 में ही निक्की से शादी कर चुका था साहिल गहलोत!

Nikki Yadav Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है....

Nikki Yadav Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले (Nikki Yadav Murder Case) की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि निक्की यादव और साहिल गहलोत ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. इस शादी से साहिल का परिवार नाखुश था इसलिए वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे. दिसंबर 2022 मे इसीलिए साहिल के परिवार ने उसका रिश्ता तय कर दिया और लड़की वालों से यह बात छिपाई कि साहिल पहले से शादीशुदा है. साहिल और निक्की के पुलिस ने रिमांड के दौरान शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं. यही नहीं, निक्की के शव को फ्रिज में छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने दोनों ने साथ दिया था.

साजिश के आरोप में 5 गिरफ्तार: Nikki Yadav Murder Case

वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी शनिवार को पूरी कार्रवाई करते हुए निक्की का मर्डर करने के आरोप में साहिल के पिता-भाई और दोस्त समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने बताया कि पुलिस हिरासत में साहिल गहलोत से पूछताछ की गई थी, साहिल ने बताया कि निक्की के मर्डर की पूरी प्लानिंग करने के बाद उसने अपने पिता, दो चचेरे भाई, आशीष और नवीन और दो दोस्त लोकेश और अमर को बताई थी. निक्की की हत्या के बाद सभी एक साथ विवाह समारोह में शामिल हो गए थे. जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर इस बात की पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस में नवीन कांस्टेबल है. आगे की जांच जारी है.

पुलिस ने गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

शुक्रवार रात 10 बजे पुलिस ने गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. 3 दिन की कोर्ट ने सभी आरोपियों की रिमांड दी. मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की पुलिस ने आर्य समाज मंदिर के जहां निक्की की शादी हुई थी. एक दोस्त ने शादी में गवाही भी दी थी. सीसीटीवी भी पुलिस ने उस रूट के चेक किए जिस रूट से साहिल निक्की के शव को ले गया था. कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं जिसमें साहिल की कार दिखाई दे रही है. निक्की यादव हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच निक्की के पिता और उसकी छोटी बहन के बयान आज दर्ज करेगी. 11:00 बजे तक निक्की यादव के पिता और उसकी छोटी बहन क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच सकते हैं.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने पुलिस को ये भी बताया कि निक्की दूसरी शादी की खबर मिलते ही बौखला गई थी. वो अपने आपे से बाहर हो गई थी. गुस्से में बार-बार वो उसे बर्बाद करने की धमकी दे रही थी, और केस में फसाने की धमकी दे रही थी. आरोपी साहिल जिसके बाद डर गया और उसने बड़ी ही निडरता के साथ प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी. गाड़ी में इसके बाद वो अपनी निक्की की बॉडी को लेकर दिल्ली के कश्मीरी गेट से करीब 38 किलोमीटर दूर अपने गांव मितराऊं पहुंचा. निक्की के शव को वहां बंद पड़े एक ढाबे के फ्रीज में छिपाकर दूसरी शादी करने चला गया.

Show More

Related Articles

Back to top button