India NewsState Newsबिहार

Nitish Kumar On BJP: BJP के साथ कभी नहीं करेंगे गठबंधन नीतीश कुमार- मर जाना कबूल है लेकिन BJP के साथ जाना नहीं, देखें- वीडियो

Nitish Kumar On BJP: बिहार के बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वे अब मरते दम तक बीजेपी...

Nitish Kumar On BJP: बिहार के बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वे अब मरते दम तक बीजेपी के साथ कभी नहीं आना चाहेंगे.

‘मर जाना कबूल है लेकिन BJP के साथ जाना नहीं’: Nitish Kumar On BJP

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नीतीश कुमार ने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन BJP साथ कभी जाना नहीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बाबू जी लालू प्रसाद यादव को BJP ने झूठे मामले में फंसा दिया था. मैं ये कोई क्लेम नही का रहा हूँ. मुझे बीजेपी से कुछ नहीं चाहिए. रेलवे विभाग में अटल जी की सरकार में कितना काम हुआ. वर्तमान समय की बीजेपी नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी के जमाने वाली नहीं रही है अब. वर्ष 2017 में वे (BJP) आग्रह कर रहें थे.विधान सभा 2020 में वे आग्रह किए. चुनाव में वे हराए गए. चुनाव होने दीजिए यहाँ सब वे भूल गए हैं. 2005 और 2010 में क्या परिणाम रिजल्ट रहा.


समाज को CM नीतीश कुमार ने कहा कि 1947 के बाद एक किया गया. मुस्लिम हिंदू एकता में बापू का बहुत बड़ा योगदान रहा है. सबको बापू तो बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हो गयी. ये कोई भी ना भूले, ये लोग जितना भी भुलाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें लेकिन भूलना नहीं है.

मुस्लिमों ने हम सभी को वोट दिए

उनकी सरकार ने नीतीश कुमार ने कहा कि हर वर्ग के लिए काम किए. मुस्लिमों ने हम सभी को वोट दिए. कितनी सीट 2015 में मिली. जब अलग होंगे तो उन्हे उनकी क्या हैसियत है पता चलेगा. नए लोग BJP में आ गए हैं. अपने देश की एक-एक चीज को बदला जा रहा है. नाम भी बदल रहें हैं.आजादी में उनका क्या भूमिका है.

हम लोग स्कूल से लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जगहों पर बापू से सीख रहें हैं. उनके काम को पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ावा देना चाहिए. आपको बता दें कि महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर नीतीश कुमार ने पटना में , उपमुख्यमंत्री विजय चौधरी, तेजस्वी यादव,अशोक चौधरी,नेता छोटू सिंह समेत और अन्य नेता उपस्थित रहे. दो मिनट का मौन रखकर गांधी घाट पर बापू को श्रद्धांजलि दी गई. नितीश कुमार ने बापू को बहुत याद किया.

Show More

Related Articles

Back to top button