Nityanand: अमेरिका के शहरों को कैलासा के नाम पर नित्यानंद ने लगा दिया चूना!
Nityanand: एक बार फिर से नित्यानंद और उसका कथित देश कैलासा चर्चा में है. अपने कथित देश के नाम से खबर ये है कि नित्यानंद ने अमेरिका...

Nityanand: एक बार फिर से नित्यानंद और उसका कथित देश कैलासा चर्चा में है. अपने कथित देश के नाम से खबर ये है कि नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में स्कैम किया है (Nithyananada Scammed 30 US Cities). अभी का ताजा मामला न्यू जर्सी के नेवार्क सिटी का है. अमेरिका के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वो एक बहुत बड़े घोटाले का शिकार हुए हैं. सिस्टर सिटी नाम के उन्होंने नकली हिंदू राष्ट्र के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन कर दिया था. अमेरिका के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वो घोटाले का शिकार हुए हैं.
कैलासा के प्रतिनिधियों को नेवार्क सिटी हॉल (Newark City Hall) में इनवाइट किया था: Nityanand
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिन पहले नेवार्क शहर के मेयर ने इस सांस्कृतिक व्यापार (cultural trade) समझौते के लिए कैलासा के प्रतिनिधियों को नेवार्क सिटी हॉल (Newark City Hall) में इनवाइट किया था. कैलासा असली देश है ही नहीं बाद में उन्हें पता चला .
एक इवेंट का वीडियो भी सामने आया है, सिस्टर सिटी वाले दस्तावेजों पर जिसमें शहर के अधिकारी कैलासा के साथ साइन करते दिखाई दे रहे हैं. खबर ये आई है कि एग्रीमेंट में नेवार्क और कैलासा के बीच कनेक्टिविटी, समर्थन और आपसी सम्मान को सफल करने के लिए विविध संस्कृतियों (Diverse Cultures) के साथ साझेदारी की बात है.और एक खबर ये भी है कि नेवार्क सिटी काउंसिल ने सिस्टर सिटी समझौते पर साइन करने के कुछ ही दिनों बाद सहमति को रद्द कर दिया.
लेकिन, नेवार्क वो अकेला शहर नहीं जिसके साथ ये पहला स्कैम हुआ हो ऐसे और भी बहुत से शहर हैं. कैलासा की वेबसाइट के अनुसार, 30 अमेरिका के शहरों के साथ इसकी साझेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनमें से अधिकतर शहरों के मेयरों ने इस तरह के समझौता पर साइन करने की बात स्वीकार की है.
शहरों ने ये दावा किया है कि ये एग्रीमेंट सहारे के तौर पर नहीं बल्कि एक याचना के तौर पर हस्ताक्षर किया गया है. यानी कैलासा ने उनसे अनुरोध करके समझौते पर हस्ताक्षर कराये हैं.
क्या है कैलासा?
साल 2019 में नित्यानंद भारत छोड़कर भाग गया था. गुजरात में उसके ऊपर रेप केस दर्ज है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नित्यानंद ने भारत से भागकर इक्वाडोर में जमीन खरीदी और वह पर घर बनाये और उसे अपना देश घोषित कर दिया. इस कथित देश का नाम नित्यानंद ने ‘कैलासा’ या ‘यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा’ USK रखा और इसे ‘हिंदू राष्ट्र’ बताया गया . कैलासा की वेबसाइट के अनुसार, ये देश दुनियाभर में सभी सताए गए हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करता है और यहां जाति और लिंग का कोई भेदभाव किए बिना सभी हिंदू शांति पूर्वक रहते हैं.
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कैलासा में संस्कृत, अंग्रेजी, और तमिल भाषा बोली जाती है. राष्ट्रीय पशु इस कथित देश का ‘नंदी’ है. राष्ट्रीय ध्वज ‘ऋषभ ध्वज’ है. नित्यानंद की झंडे पर तस्वीर लगी हुई है. देश का राष्ट्रीय फूल ‘कमल’ और राष्ट्रीय पेड़ ‘बरगद’ है. इतना ही नहीं, कैलासा का अपना संविधान होने का दावा भी किया गया है.