India NewsState News
NSS Seven Day Camp: NSS का 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
NSS Seven Day Camp: सेवा योजना इकाई ने बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का सात दिवसीय विशेष शिविर का...

NSS Seven Day Camp: जोशीमठ, 28 दिसंबर, सेवा योजना इकाई ने बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया।
7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ: NSS Seven Day Camp
- मुख्य अतिथि भुवन चंद्र उनियाल सेवानिवृत्त धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ धाम,
- विशेष अतिथि देवी प्रसाद देवली सचिव विवेकानंद युवा केंद्र जोशीमठ,
- बद्री सिंह नेगी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू प्रसाद चमोला प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,
- जोशीमठ ने दीप प्रज्ज्वलन और मां शारदे को पुष्प अर्पित कर किया।
- इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य,
- देश भक्ति तथा क्षेत्रीय नृत्य के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
- मुख्य अतिथि ने शिविर की थीम सही भोजन-बेहतर जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
- कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई।
प्रकाश पंवार ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा रखी
कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा रखी। बौद्धिक सत्र में डॉ. आलोक सेमवाल एचओडी शिवालिक देहरादून और रोहित कुमार त्रिवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर शिवालिक कॉलेज देहरादून द्वारा एंटीबायोटिक तथा स्वास्थ्य पर विस्तार से स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई ।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में कुल 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। शिविर का सफल संचालन छात्र अंकित सिंह तथा किरण मलेथा ने किया। कैंप कमांडर वैभव डिमरी और निकिता रावत के नेतृत्व में शिविर की समय सारणी निर्धारित की गई है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे।