Pathaan: कंगना रनौत ने ‘पठान’ का जश्न मना रहे फैंस से कहा- ‘गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम’
Pathaan: बॉलीवुड शाहरुख खान यानी ‘किंग खान’ की धमाकेदार रिटर्निंग से फैंस बहुत खुश हैं और इस ख़ुशी को जाहिर फैंस ने फिल्म को...

Pathaan: बॉलीवुड शाहरुख खान यानी ‘किंग खान’ की धमाकेदार रिटर्निंग से फैंस बहुत खुश हैं और इस ख़ुशी को जाहिर फैंस ने फिल्म को अपना प्यार देकर किया है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर उनकी फिल्म सिनेमाघरों में बम्पर धमाल मचा रही है.
कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में बात की: Pathaan
- कंगना रनौत ने इस बीच शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर कुछ ऐसा कहा कि जिसके बाद वो सुर्खियों में तो आणि ही हैं.
- शाहरुख खान की ‘पठान’ के बारे में कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में बात की.
- ‘पठान’ बुधवार को रिलीज के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने खूब तारीफ की थी.
- हालांकि अब उन्होंने वापस उस पॉइंट पर बात करते हुए ‘पठान को नफरत पर प्यार की जीत’ बताने वालों से सवाल किया है.
बता दें कि 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंड डे पर किया और दूसरे दिन भी बम्पर ताबड़तोड़ कमाई की.- एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पठान की तारीफ में लिखा, ‘पठान उन सभी का जवाब है, जो पूछते रहते हैं कि PM नरेंद्र मोदी नहीं तो देश का नेतृत्व कौन कर सकता है?’
- प्रदर्शन के बारे में यूजर्स को जवाब देते हुए पठान के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में कंगना ने कहा,’यूजर्स पठान को नफरत पर जीत का दावा बता रहे हैं, मैं इससे एग्री हूं लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत?
- उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें हाई हैं… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम.’
फिल्म को रिलीज से पहले बायकॉट का सामना करना पड़ा: Pathaan
गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम भी हैं. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक फिल्म को रिलीज से पहले बायकॉट का सामना करना पड़ा था. ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन दो दिन में कर लिया है. 70 करोड़ का क्लेक्शन पठान ने दूसरे दिन किया है. वहीं 35 करोड़ का ग्रास क्लेक्शन वर्ल्डवाइड फिल्म ने किया है. बता दें, फैंस के बीच ‘पठान’ और शाहरुख खान की बड़े परदे पर वापसी का क्रेज, सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के कलेक्शन से भी आप लोग अंदाज़ा आप लोग लगा सकते हो.