Pathan: पठान पर चली कैंची, दीपिका का नया लुक हुआ वायरल
Pathan: शाहरुख खान के फैन्स बेताबी से 'पठान' के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफ़ी चर्चा थी...

Pathan: शाहरुख खान के फैन्स बेताबी से ‘पठान’ के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफ़ी चर्चा थी. मीम्स बने ट्रोलिंग भी हुई, बैरहाल फैंस का ये इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है. क्योकिं फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी यानी मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है .
भगवा बिकिनी विवाद की वजह से खूब सुर्खियों बटोर चुकी है: Pathan
- दरअसल शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही भगवा बिकिनी विवाद की वजह से खूब सुर्खियों बटोर चुकी है।
- ताज्जुब की बात है कि फिल्म के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी की जगह इस बार अलग रंग।
- या साफ-साफ लफ्जो में कहें तो फिल्म पठान के ट्रेलर से गायब दिखी दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’।
- इस बात पर ट्रोलर्स ने कॉन्ट्रोवर्सी को और भी हवा दे दी है।
सूत्रों की मानें तो कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए पठान के ट्रेलर में ‘भगवा’ बिकिनी को नहीं दिखाया गया ….. तो वहीं कुछ का कहना है कि शाहरुख खान पठान की ‘भगवा बिकिनी’ कॉन्ट्रोवर्सी से डर गए हैं इसलिए उन्होंने फिल्ममेकर्स को फिल्म के ट्रेलर में ‘दीपिका की भगवा बिकिनी’ को ना दिखाने की सलाह दी।
दीपिका पादुकोण गोल्डन बॉयकट हेयर स्टाइल में नजर आईं: Pathan
आप को बताते चले की पठान के ट्रेलर में वैसे तो दीपिका लगभग गायब ही दिखीं, लेकिन जितना भी उनका लुक दिखाई दिया है वह किसी ने अबतक उम्मीद भी नहीं की होगी। दीपिका पादुकोण गोल्डन बॉयकट हेयर स्टाइल में नजर आईं। दीपिका के इस लुक को देखकर फैंस खास पसंद नहीं कर रहें हैं। ट्रेलर में कहीं-कहीं दीपिका पादुकोण एक्शन करती भी नजर आईं।
- फिल्म पठान के ट्रेलर के साथ ही दीपिका पादुकोण का यह नया लुक लोगों की नजरों में चढ़ा हुआ है।
- कुछ फैंस को दीपिका का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है ।
- तो कुछ फैंस को दीपिका पादुकोण का यह लेटेस्ट लुक रास नहीं आ रहा है।
- 5 घंटे में फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर को 3 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके है।
- SRK ने पुरे 4 साल बाद पठान के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं।
- किंग खान के चहेते फैन्स जोरों-शोरों से इनके स्वागत के लिए पुरे तरह तैयार हैं।