Patna: पटना में यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, छह लोग लापता
Patna: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र स्थित महावीर टोला के गंगा घाट पर शुक्रवार को अवैध बालू से लदी नाव डूब गयी...

Patna: पटना, 30 दिसंबर, राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र स्थित महावीर टोला के गंगा घाट पर शुक्रवार को अवैध बालू से लदी नाव डूब गयी। बताया जा रहा है कि नाव पर 12 से अधिक लोग सवार थे। घटना के बाद छह लोग लापता हैं। अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
एनडीआरएफ की टीम के मदद से अन्य लोगों की तलाश जारी है: Patna
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के मदद से अन्य लोगों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह ही इस नाव घटना से पूर्व कटिहार में बड़ा नाव हादसा हुआ था। गंगा पर पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीबीएल की मालवाहक जहाज आज अहले सुबह गंगा नदी में पलट गई थी। इस घटना में 6 ट्रकों समेत 2 लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन की मालवाहक जहाज ने संतुलन खो दिया था।