The Cinematix Showसोशल अड्डा

Project K: दो पार्ट में रिलीज होगी प्रभास- दीपिका पादुकोण स्टाररर ‘प्रोजेक्ट के’!

Project K: दीपिका पादुकोण और एक्टर प्रभास (Prabhas) की आने वाली तेलुगु साइंस-फिक्शन एक्शन-ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) का फैंस...

Project K: दीपिका पादुकोण और एक्टर प्रभास (Prabhas) की आने वाली तेलुगु साइंस-फिक्शन एक्शन-ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. और वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर ये आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट की माने तो ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म का पहला पार्ट वर्ष 2024 अप्रैल में रिलीज़ होने की सम्भावना है.

दो पार्ट में बनाने का ‘प्रोजेक्ट के’ को क्यों लिया फैसला?: Project K

बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ से सावित्री बायोपिक (savitri biopic), ‘महानती’ (‘Mahanati’) के लिए फेमस प्रभास (Prabhas) और नाग अश्विन (Nag Ashwin) के बीच ये पहला कोलैबोरेशन हैं. प्रभास के साथ वही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका की भी ये पहली फिल्म होने वाली है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज करने का फैसला किया है.

रिपोर्ट में एक सॉर्स के द्वारा कहा गया है, क्योंकि “प्रोजेक्ट के का विजन और प्लॉट पॉइंट बहुत बड़ा है इसलिए मेकर्स ने इसे 2-पार्ट फिल्म बनाने का फैसला लिया है. फर्स्ट पार्ट इस महान कृति को इस्टैब्लिश करेगा, वहीं सेकंड पार्ट में पूरा ड्रामा देखने को सामने आएगा, जैसा कि बाहुबली फ्रेंचाइजी (Bahubali Franchise) में हुआ था. आपको बता दें कि, ‘प्रोजेक्ट के’ को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. इसके जरिए वैजयंती मूवीज (Vyjayanthi Movies) के 50 वर्ष पूरे होने का उल्लास मनाया गया है.“

शेड्यूल फर्स्ट की शूटिंग हुई पूरी

हाल ही में डायरेक्शन नाग अश्विन ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने प्रभास के इंट्रोडक्शन सीन सहित पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गयी है. उन्होंने आगे कहा था कि प्रभास सीन में काफी कूल लग रहे हैं. बता दे कि ये प्रोजैक्ट अगले साल रिलीज होने के लिए शेड्यूल किया गया है. वहीं वैजयंती फिल्म्स (Vyjayanthi Film) ने इसे एक लैविश बजट पर बैंकरोल किया है.

‘प्रोजेक्ट’ के का पहला पोस्टर हुआ था जारी: Project K

फिल्म का पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था. फर्स्ट लुक की तस्वीर में दीपिका ‘प्रोजेक्ट के’ की सूरज की किरणों सामने एक योद्धा बनकर खड़ी हुई दिखाई दे रही थीं. हालांकि फोटो में उनका फेस दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन ऐसा लग रहा था कि दीपिका की बाहों में कई पट्टियाँ लिपटी हुई हैं. पोस्टर पर लिखा था “अंधेरे में एक आशा.”

प्रोजेक्ट के’ महाभारत पर आधारित है

‘प्रोजेक्ट के’ नाग अश्विन के डायरेशन में दीपिका पादुकोण का पहली तेलुगु फिल्म है. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ‘प्रोजेक्ट के’ थर्ड वर्ल्ड वॉर बैकग्राउंड के साथ इंडियन लीजेंड महाभारत पर आधारित है. ये भी खबरें हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की तरह एक भूमिका निभाने वाले हैं और महाभारत में प्रभास कर्ण की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की अभी तक रिलीज डेट की कोई अनाउंसमेंट नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button