Promise Day 2023 Wishes: इन संदेशों के द्वारा प्रॉमिस डे पर पार्टनर से प्यार निभाने का वादा करें
Promise Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन (11 फरवरी) को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. प्रॉमिस डे के दिन पार्टनर, एक-दूसरे से...

Promise Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन (11 फरवरी) को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. प्रॉमिस डे के दिन पार्टनर, एक-दूसरे से प्रेमी जोड़े हमेशा साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं. यकीन में प्यार के अहसास को बदलने के लिए लोग अपने प्यार के साथ हमेशा रहने, पार्टनर साथ निभाने का पक्का वादा करते हैं. हालांकि, आज के मायने में जिस तरह से प्यार के मायने बदले हैं, वादा तोड़ने में ठीक उसी तरह से लोगों को भी वक्त नहीं लगता है. बेहतर है कि जिससे आप प्यार करते हैं, अपना उससे वादा जरूर निभाएं.
पार्टनर से प्यार निभाने का वादा करें: Promise Day 2023 Wishes
प्रॉमिस डे के दिन आप अपने पार्टनर, आप हमेशा प्यार से वादा करें कि एक-दूसरे का साथ निभाएंगे. अपने रिलेशन को पहले से और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाएंगे.जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे. अपने पार्टनर को आप इस दिन ये भरोसा दिलाएं कि हर हाल, हर परेशनी में उसका साथ निभाएंगे. कभी भी एक-दूसरे को धोखा नहीं देंगे. यदि आपका पार्टनर आपके साथ नहीं, तो ये स्पेशल संदेश भेजकर आप प्रॉमिस डे पर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं. प्रॉमिस डे पर आप ग्रीटिंग्स कार्ड, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक पर पार्टनर से हमेशा साथ निभाने का वादा कर सकते हैं.

प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल मैसेजेस
हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत.
Happy Promise Day

वादा करते हैं तुमसे
कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा
जो गए तुम हमें भुला कर
तो ले आएंगे तेरा हाथ पकड़ कर.
हैप्पी प्रॉमिस डे २०२३

प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल मैसेजेस
हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत.
Happy Promise Day

वादा करते हैं तुमसे
कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा
जो गए तुम हमें भुला कर
तो ले आएंगे तेरा हाथ पकड़ कर.
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा
अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा
सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा.
प्रॉमिस डे की बधाई
आप जिससे भी वादा करो
उसे जरूर करो पूरा
सदा अपने किए हुए प्रॉमिस को निभाओ
और इज्जत करो, फिर चाहे वो
अपने मेहबूब से हो या खुद से हो
उसे जरूर हार हाल में करो पूरा.
Happy Promise Day 2023