India News

Rahul Gandhi Duplicate: भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल, देखें video

Rahul Gandhi Duplicate: राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों गाजियाबाद से होकर बागपत के रास्ते...

Rahul Gandhi Duplicate: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों गाजियाबाद से होकर बागपत के रास्ते शामली होते हुए आज हरियाणा में प्रवेश कर गई। लेकिन बागपत में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया. जी हां, यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी का हमशक्ल देखने को मिला. राहुल गाँधी की तरह सफेद रंग की हाफ टीशर्ट पहने, दाड़ी बढ़के. इस शख्स ने भारत जोड़ो यात्रा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ये शख्स कौन है और इसका नाम क्या है आप हम सभी जानकारी बताएँगे

Read Also-Delhi Weather Update: जानें उत्तर भारत में शीतलहर से कब मिलेगी राहत

राहुल गाँधी का हमशक्ल: Rahul Gandhi Duplicate

  • दरअसल जानकारी करने पर पता चला कि राहुल गांधी के डुप्लीकेट का नाम फैजल है.
  • फैजल एक कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं.
  • फैजल मेरठ जिले के रहने वाले हैं.
  • एक साल से लोग उन्हें राहुल गांधी का हमशक्ल बोल रहे हैं.
  • लोग उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं, वीडियो भी बनाते हैं.
  • फैजल का कहना है कि लोग जब राहुल गांधी बुलाते हैं, तो उन्हें काफी अच्छा लगता है.
  • न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए फैजल ने कई सवालो के जवाब दिए.. सुनिए….
https://twitter.com/ANI/status/1610937047166124034?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610937047166124034%7Ctwgr%5E3daa9629db3127b147cb3e8fe9f1f1ae49159225%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Frahul-gandhi-duplicate-joined-bharat-jodo-yatra-in-up-2300347

Show More

Related Articles

Back to top button