The Cinematix Showसोशल अड्डा

Charu Asopa: राजीव सेन ने शेयर की अपनी और पत्नी चारू असोपा की प्राइवेट फोटोस, मचा बवाल

Charu Asopa: चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस और राजीव सेन लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कभी चारु और राजीव के तलाक...

Charu Asopa: चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस और राजीव सेन लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कभी चारु और राजीव के तलाक की तलाक की खबर तो कभी पैचअप की खबर आती है.

चारू असोपा की प्राइवेट फोटोस, मचा बवाल: Charu Asopa

  • बता दें की दोनों ने एक-दूसरे पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी आरोप चुके हैं.
  • हालांकि अभी दोनों के रिश्तों को लेकर एक बार फिर से पैचअप की खबरें सामने आ रही हैं.
  • चारु ने अपने एक नए इंटरव्यू में बताया कि वो और राजीव अंडरस्टैंडिंग से अपने रिलेशन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं,
  • जियाना यानी इसकी वजह उनकी बेटी है.
  • चारु ने कहा की वो नहीं चाहते कि उनकी लड़ाई की वजह से जियाना को ये सब फेस करना पड़े.
  • राजीव ने एक बार अपनी पत्नी चारू की बेहद प्राइवेट फोटोज़ शेयर की थीं जिसके बाद इस कपल को लोगों ने काफी ट्रोल किया गया था.
    चारु और राजीव ने इन तस्वीरों को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
  • हालांकि जब ट्रोल हुई तो उसके बाद चारु ने फोटोस डिलीट कर दी थीं.
  • चारु ने बाद में, खुलासा किया कि तस्वीरें शेयर करने को लेकर पति राजीव सेन के साथ उनका एक छोटा सा झगड़ा भी हुआ था.

चारु ने फोटोस शेयर करने के लिए किया था मना

एक इंटरव्यू में चारू ने बताया था कि राजीव ने उनकी और मेरी तस्वीरों को शेयर करने के लिए मना कर दिया था. तो उस टाइम राजीव कहा कि – हम जो महसूस करते हैं उसे शेयर करते हैं. हम किसी फोटो को शेयर करने से पहले उसकी चर्चा नहीं करते हैं. लेकिन बाद में पता लगा कि हम दोनों ट्रोल हो गए हैं. इस छोटी सी गलती कि वजह से काफी बड़ी परेशानी झेलनी पड सकती है. यह हमें पहले ही सोच लेना चाहिए क्योकि हम फिल्म इंडस्ट्री में हैं और लोगों का हमारी गलतियों पर ट्रोल करने का हक़ है.

Show More

Related Articles

Back to top button