Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती दिखी राखी सावंत, बोलीं- मत बनाओ आदिल को बड़ा स्टार
Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत की की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी ख़राब गुजर रही है। राखी के सिर से हाल ही में मां का साया उठ गया है...

Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत की की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी ख़राब गुजर रही है। राखी के सिर से हाल ही में मां का साया उठ गया है। राखी मां के निधन का शोक अच्छे से मना भी न सकीं अब वह अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बहुत परेशान हैं।
राखी की मैरिड लाइफ में छायी संकट की घडी: Rakhi Sawant Marriage
राखी की शादीशुदा जिंदगी पर एक बार फिर संकट की घडी छायी हुई है। राखी सावंत को डर है कि आदिल कहीं तलाक न दे दें। हालांकि, आदिल को चुनौती दे दी है राखी ने भी कि वह दुनिया की हर कोर्ट में जाकर अपने लिए न्याय मांगेंगी। और साथ ही राखी ने मीडिया से भी गुजारिश की है कि वह आदिल का कोई भी इंटरव्यू न करें। राखी इसके लिए वह फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आदिल शादी को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं
अपनी निजी जिंदगी को लेकर राखी सावंत पिछले काफी वक्त से मीडिया की सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया के जरिए राखी सावंत ने बीते माह आदिल दुर्रानी से शादी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोस भी शेयर कीं। इसके बाद वह इस बात को लेकर बहुत परेशान रहीं कि आदिल शादी को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। आदिल ने कुछ दिन बाद राखी के साथ शादी कुबूल कर ली। सबकुछ अच्छा रहा। अब फिर से अचानक राखी की मैरिड लाइफ में तूफान सा आ गया।
मैं अल्लाह से मांगूंगी: Rakhi Sawant Marriage
विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें राखी काफी रोती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा है, ‘मैं अल्लाह से मांगूंगी। मैं तीस रोजे करूंगी। उमराह करूंगी। आदिल उमराह के लिए ले जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो मेरे बहुत सारे मुस्लिम भाई हैं मैं उनके साथ जाऊंगी। मैं सच्ची बीवी हूं। सच्चाई से मैंने इस्लाम कुबूल किया है। आदिल सुधरकर मेरे पास जरूर आएंगे।’ राखी इसके अलावा कह रही हैं, ‘अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं हैं तो बस यही कहना चाहूंगी वह आपके साथ भी लॉयल नहीं हो सकते। मैंने आदिल को अपना खून दिया है। आदिल को मैंने सब कुछ दिया है। जो मेरे पर गुजरी है, वह किसी और पर न गुजरे। तुम मुझे आदिल तलाक नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। तलाक की धमकी मत देना।’
अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं जिम बदल दूंगी
एक और वीडियो में राखी मीडिया से यह रिक्वेस्ट करती दिख रही हैं कि ज्यादा कवरेज आदिल की न की जाए। राखी पैपराजी से कह रही हैं, ‘अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं जिम बदल दूंगी। जान-बूझकर वो जिम करने नहीं आता। झूठ का पुतला है वो। उसने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई कि उस लड़की को ब्लॉक करेगा। वो लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है, क्योंकि सारे प्रूफ उसके पास हैं। मीडिया से हाथ जोड़कर मेरा एक ही निवेदन है। मैं आपके पैर पड़ती हूं। मीडिया में मैं ही उसे लेकर आई हूं। मत बनाओ उसे। मैं नहीं चाहती कि आप आदिल के इंटरव्यू लें और वो बहुत बड़ा स्टार बने।