The Cinematix Showसोशल अड्डा
Rashami Desai: रश्मि देसाई ने पहनी ऐसी ड्रेस की हो गयी ट्रोल, देखें Photos
Rashami Desai: छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने करियर में...

Rashami Desai: छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने करियर में रश्मि कई फेमस टीवी शोज और रिएलिटी शोज में काम कर चुकी है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर देसाई अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसलिए कई बार उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया जाता है. हाल ही में रश्मि देसाई फिर अपने लुक की वजह से ट्रोल (Rashami Desai Trolled) हो रही हैं. उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं.
रश्मि देसाई ने शेयर की स्टनिंग फोटोज: Rashami Desai
- हाल ही में रश्मि देसाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की.
- मोनोक्रोम तस्वीरों में रश्मि बेहद एलिगेंट और स्टनिंग लग रही थीं.
- फोटोज में उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और ब्लेजर पहना था.
- अपने लुक को एक्ट्रेस ने एक डायमंड नेकलेस से पूरा किया था.
- डायमंड नेकलेस काफी क्लासी लुक दे रहा था.
- रश्मि देसाई कम मेकअप और ओपन हेयर में बेहद हॉट और क्लासी लग रही थीं.
ट्रोल हुईं रश्मि देसाई: Rashami Desai Trolled
- रश्मि देसाई के लेटेस्ट फोटोशूट से सामने आईं इन तस्वीरों को देख फैंस अपना दिल हार बैठे.
- कुछ लोगों ने रश्मि को ‘हॉट’, ‘स्टनिंग’ और ‘गॉर्जियस’ जैसे कमेंट्स के साथ प्यार लुटाने लगे.
- मगर नेटिजंस का एक ग्रुप उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहा था.
- एक यूजर ने कमेंट किया कि बेतुके बर्थडे विशेज के साथ क्या आप खुद को शर्मिंदा करना बंद कर सकती हैं.
- अन्य यूजर ने कहा- भगवान जाने आपकी प्रॉब्लम क्या है?”
- वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कुछ भी कर लो औरत बेकार है.
- एक ने कहा कि सभी लोग अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह बनना छह रहें हैं.
- रश्मि देसाई को इस तरह लोगों ने बुरा-भला कहा.




बता दें कि रश्मि देसाई को ‘उतरन’ (Uttaran) में तपस्या के रोल के लिए जाना जाता है.
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) और ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में भी रश्मि नजर आ चुकी हैं.
एकता कपूर के ‘नागिन’ में भी रश्मि ने लीड रोल प्ले किया था.