REET Admit Card 2023: आज से जारी होंगे रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहाँ से कर सकेंगे डाउनलोड
REET Admit Card 2023: एडमिट कार्ड रीट परीक्षा 2022 के रिलीज होने वाले हैं. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि राजस्थान सबऑर्डिनेट...

REET Admit Card 2023: एडमिट कार्ड रीट परीक्षा 2023 (REET Admit Card 2023) के रिलीज होने वाले हैं. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आज यानी 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अप्लाई किया हो वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जिसकी वेबसाइट ये है – recruitment.rajasthan.gov.in. (RSMSSB REET Admit Card 2023)
इन तारीखों पर होगी परीक्षा: REET Admit Card 2023
आरएसएमएसएसबी रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के को किया जाएगा. 25 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा.आधिकारिक वेबसाइट से कैंडिडेट्स डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएँ.
- यहां आपको एडमिट कार्ड रीट परीक्षा 2022 का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- आपको ऐसा करने पर ही एक नया पेज खुलेगा. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स इस पेज पर डालें और लॉगइन करें.
- ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- एग्जाम से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या ताजा अपडेट के लिए आप केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
आपको बता दें कि राजस्थान के प्राइमरी स्कूलों में पहली से 5वीं और 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए अध्यापकों के कुल 48 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन RSMSSB द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल 1 और लेवल 2 में सफल घोषित 8 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन किया था।