Rishabh Pant: 6 महीने के लिए Team India से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
Rishabh Pant: कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) के बाद ऋषभ पंत देहरादून के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे. मगर अब उन्हें मुंबई शिफ्ट...

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 6 महीने के लिए Team India से बाहर हो सकते हैं. कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) के बाद ऋषभ पंत देहरादून के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे. मगर अब उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया है. रविंद्र जडेजा की तरह ही ऋषभ भी लिगामेंट इंजरी का शिकार हुए हैं. उनकी सर्जरी की जाएगी. उन्हें लंबे वक्त के लिए इसी वजह से बाहर बैठना पड़ सकता है.
Read Also-Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार का हुआ एक्सीडेंट, मां को सरप्राइस देने घर जा रहें थे पंत
ऋषभ पंत की होगी सर्जरी: Rishabh Pant
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में पंत को एडमिट किया गया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि उनकी लिगामेंट इंजरी के बाद सर्जरी की जाएगी.
वे लंबे वक्त के लिए इसी कारण टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत मुंबई से पहले देहरादून के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे.
देहरादून से इलाज पूरा होने के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया ताकि उनकी सर्जरी पूरी की जा सके.
ऋषभ और रविंद्र की इंजरी में समानता: Rishabh Pant Accident
- रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत की इंजरी में एक समानता देखी गई है.
- दोनों ही खिलाड़ी लिगामेंट इंजरी (Ligament Injury) का शिकार हुए हैं.
- एशिया कप के दौरान रविद्र जडेजा चोटिल हो गए थे.
- बता दें लिगामेंट टीयर या लिगामेंट इंजरी दोनों एक ही तरह की दिक्कत होती है.
- दरअसल फाइब्रस टिशू का एक सख्त बैंड लिगामेंट होता है.
- इनका काम हड्डी को हड्डी से जोड़ने का होता है.
- लिगामेंट बेहद मजबूत होता है मगर चोट के कारण यह टीयर भी हो सकता है.
- इसी को लिगामेंट टीयर या लिगामेंट इंजरी कहते हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप के दौरान जडेजा के चोट लगने के बाद पिछले साल सितंबर में उन्होंने सर्जरी करवाई थी. जडेजा इससे पहले से ही Team India से बाहर हैं. लेकिन अब रविद्र जडेजा मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स के मुताबिक जडेजा की तरह पंत का भी लिगामेंट फटा है. लिहाजा ऋषभ पंत लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं.