India NewsState Newsराजस्थान

Road Accident in Sikar: सीकर जिले में सड़क हादसा,पांच श्रद्धालु युवकों की मौत

Road Accident in Sikar: जिले के फतेहपुर में रविवार देररात ट्रक और कार की टक्कर में फतेहाबाद (हरियाणा) के पांच युवा दोस्तों की मौत हो गई...

Road Accident in Sikar: सीकर (राजस्थान), 23 जनवरी, जिले के फतेहपुर में रविवार देररात ट्रक और कार की टक्कर में फतेहाबाद (हरियाणा) के पांच युवा दोस्तों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे 58 पर हुआ। युवक कार पर थे। पुलिस का कहना है कि शवों को राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी भेजकर परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

पांच श्रद्धालु युवकों की मौत: Road Accident in Sikar

पुलिस के मुताबिक यह लोग कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। रात 11 बजे फतेहपुर-सालासर सड़क पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने दी। मृतकों की पहचान अजय कुमार पुत्र जयसिंह जाट, अमित पुत्र ईश्ववर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button