Satish Kaushik Death: विकास मालू की पत्नी के दावे पर सतीश कौशिक की पत्नी का बयान!
Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर इन दिनों हार्टअटैक से मौत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं...

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर इन दिनों हार्टअटैक से मौत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सतीश कौशिक की मौत के बाद बहुत से दावे किए जा रहे हैं जिस पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है
Satish Kaushik Death Controversy: फिल्म कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हमारे बीच नहीं रहे हैं. सतीश कौशिक ने बीते 9 मार्च को इस दुनिया का अलविदा कह दिया है. लेकिन इसके बाद सतीश कौशिक की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू और बिजनेस मैन की दूसरी पत्नी ने एक बहुत ही बड़ा दावा किया है. विकास मालू की पत्नी सान्वी ने अपने पति पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाते हुए 15 करोड़ ना देने का आरोप भी लगाया है. इसी बीच सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान इस मामले पर सामने आया है.
अब सतीश कौशिक की पत्नी ने दिया बड़ा बयान: Satish Kaushik Death
शशि कौशिक ने सतीश कौशिक की पत्नी ने विकास मालू की पत्नी की ओर से किए गए दावों को लेकर पूरी तरह से खुलकर मीडिया हाउस से बात की है. सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा है कि- होली की पार्टी में उनके पति शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू के साथ उन्ही के फॉर्म हाउस पर होली खेली. सतीश कौशिक और विकास मालू काफी अच्छे दोस्त थे और उन दोनों की आज तक कभी भी लड़ाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा की विकास खुद इतने अमीर हैं और उनको किसी और के पैसों की कोई जरूरत नहीं होगी.’
आपको बता दें की ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसा खुलासा हुआ है कि सतीश की मौत 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज के कारण हुई है. और उनके सैंपल में कोई दवा नहीं की रिपोर्ट नही आयी है. सब कुछ पुलिस ने वैरीफाई कर लिया है. वह महिला मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये दावा कैसे कर रही है उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई थी. मेरे पति की मौत होने के बाद उन्हें बदनाम करने की साजिश क्यों रच रही है. उसका कुछ पर्सनल एजेंडा है क्योंकि वह अपने पति से पैसा चाहती है. में अनुरोध करती हूँ कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले.’
विकास और सतीश में 15 करोड़ को लेकर हुआ विवाद
दरअसल विकास मालू की दूसरी पत्नी ये दावा कर रही हैं कि सतीश कौशिक के निधन से पहले विकास और उनके बीच 15 करोड़ रुपये को लेकर विवाद हुआ था. विकास सतीश के 15 करोड़ रुपये वापस नहीं करना चाह रहा था. जिसके चलते उसने सतीश कौशिक की हत्या कर दी.