India NewsInternational
Satya Nadella: प्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, कहा- भारत के डिजिटल इंडिया विजन को करेंगे साकार
Satya Nadella: प्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, कहा- भारत के डिजिटल इंडिया विजन को करेंगे साकार

Satya Nadella: भारत में प्रोडक्ट्स बनाकर उसे वैश्विक स्तर पर बेचती है।
- जानी-मानी बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से यहां मुलाकात की।
- नडेला ने ट्वीट कर कहा हम भारत के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने..
- और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में उसकी मदद के लिए तैयार हैं.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा.
- डिजिटल परिवर्तन के नेतृत्व में टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास पर भारत सरकार की गहरी नजर है.
- जो बेहद प्रेरणादायक है।
- हम भारत के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने
- और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में उसकी मदद करने के लिए तैयार हैं।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ नडेला ने आगे कहा कि भारत डिजिटल सेक्टर में बेहतर काम कर रहा है। दुनिया के किसी और देश में डिजिटल को लेकर इतना उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी बाहर के देशों में अपने प्रोडक्ट्स बनाती थी और भारत में बेचती थी, लेकिन अब कंपनी भारत में प्रोडक्ट्स बनाकर उसे वैश्विक स्तर पर बेचती है।
Read Also: PM Modi Mother Heeraben Death: हीराबा पंचतत्व में विलीन, पीएम मोदी समेत भाइयों ने दी मुखाग्नि
दरअसल अमेरिका के बाद भारत में ही माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा डेवलपमेंट सेंटर है: Satya Nadella
- कंपनी ने भारत में चार बड़े डेटा सेंटर बनाने के लिए निवेश किया है।
- उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ़्ट दुनिया की एक जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी है
- जो मुख्यत: संगणक अभियान्त्रिकी के क्षेत्र के लिए काम करती है।
- माइक्रोसॉफ्ट को एप्पल, अमेजन, गूगल और फेसबुक इंक के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र वाली पांच बड़ी कंपनियों में से एक माना जाता है।