Sharad Yadav Biography: शरद यादव का जीवन परिचय | Sharad Yadav Biography in Hindi, Age, Political Career, Family, Son, Daughter
Sharad Yadav Biography: नए साल के पहले महीने की यह 13वा दिन है, लेकिन हिंदुस्तान की सियासत ने इसी रात में अपना एक धुरंधर खो दिया. यहां बात...

Sharad Yadav Biography: नए साल के पहले महीने की यह 13वा दिन है, लेकिन हिंदुस्तान की सियासत ने इसी रात में अपना एक धुरंधर खो दिया. यहां बात हो रही है पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की, जी हाँ जिन्होंने गुरुवार की शाम गुरुग्राम के अस्पताल में आखिरी सांसे ली. उनकी बेटी शुभाषिनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की।’पापा नहीं रहे’ आप को बता दे की महज 75 साल की उम्र में शरद यादव चल बसे. 1 जुलाई 1947 को आजादी वाले साल से करीब एक महीने भर पहले जन्मे शरद यादव की पहचान बिहार की सियासत से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में रही है.
अब बात करते है शरद यादव की जिंदगी के उन खास पहलुओं की: Sharad Yadav Biography:
शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव के एक किसान के रूप में हुआ था. उनका जन्म 1 जुलाई 1947 को हुआ था और प्रारंभिक शिक्षा के बाद वह जबलपुर गए जहा उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. लेकिन किसी को क्या पता था जबलपुर उनके लिए राजनीति की जमीन तैयार कर रहा था. असल में तो उन्होंने इसी इंजीनियरिंग कॉलेज से ही छात्र राजनीति में कदम रखा. यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि शरद यादव इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थे.
आप को बता दे की वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए. शरद ने राजनीतिक कार्य की शुरुआत लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, गुरुदास दासगुप्ता और एचडी देवगौड़ा के साथ की थी. वह लोहिया के विचारों से प्रभावित थे और इसी प्रभाव के कारण कई आंदोलनों में भी शामिल हुए. वही साल 1974 उनके राजनीतिक करियर का एक अहम साल रहा. वह पहली बार सासंद चुने गए थे.
शरद यादव के काम
- अब बात करे शरद यादव के काम की तो 1974 के बाद 1977 में दोबारा सांसद चुने गए.
- इसके बाद 1986 में वो राज्यसभा के सदस्य बने.
- 1989 में यूपी के बदाऊं लोकसभा सीट से जीत पाकर तीसरी बार संसद पहुंचे.
- इसी दौरान उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल किया.
- उसी दौरान वे केंद्रीय कैबिनेट कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बन गए.
- राजनीतिक रंग जमाने के बाद 1991 से 2014 तक शरद यादव ने बिहार की जमीन पर कदम रख दिया था.
- इस दौरान वो बिहार की मधेपुरा सीट से सांसद रहे.
- वर्ष 1995 में उन्हें जनता के दल का कार्यकारी अध्यक्ष भी चुना गया.
- वही वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने लालू यादव को मात दे दी.
जनता दल यूनाइटेड पार्टी शरद यादव ने बनाई: Sharad Yadav Biography
- 1998 में जनता दल यूनाइटेड पार्टी शरद यादव ने बनाई थी,
- साल 2004 में दूसरी बार राज्यसभा पहुंचे.
- इससे पहले 1999 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और.
- सितम्बर 2001 से 30 जून 2002 तक केंद्रीय श्रम मंत्री बने रहे.
- 1 जुलाई 2002 से 15 मई 2004 तक शरद यादव केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री भी रहे,
- खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री भी बनाए गए.
- आप को बताते चले साल 2012 में संसद में उनके बेहतरीन भूमिका.
- के लिए उन्हें ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार 2012’ से नवाजा गया.
- साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें बिहार की मधेपुरा सीट से हार मिली.
- और यहीं से उनका करियर में उतार-चढ़ाव आने लगा.
- आज शरद यादव हमारे बिच नही हैं, लेकिन राजनीति में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.